‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 27, 2024

नैनीताल: रेलवे स्टेशन पर जानलेवा मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

Marpeet

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अक्टूबर 2024 (Deadly fight at Railway Station-Bail Rejected)जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल सुधीर कुमार की अदालत ने जानलेवा हमले के एक आरोपित हिमांशु गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 6 केशव नगर बाजपुर जिला उधमसिंह नगर का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया है। आरोपित पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 352, 109(1) तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1) (द) (घ) के तहत गंभीर आरोप हैं।

बीच-बचाव करने वालों को भी चाकू से डराया (Deadly fight at Railway Station-Bail Rejected)

(BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari, Deadly fight at Railway Station-Bail Rejected, अभियोजन के अनुसार बीते माह 7 सितंबर को मुन्नी देवी नाम की अनुसूचित जाति की महिला ने थाना जीआरपी काठगोदाम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति भीम सेन 6 सितंबर की रात लगभग 11.30 बजे रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे, जब हिमांशु गुप्ता ने उन्हें देखते ही गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और विरोध करने पास में पड़े पत्थर से भीम सेन पर हमला किया, जिससे उनके सिर और मुंह में गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान अन्य रेलवे कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हिमांशु ने चाकू से उन्हें भी डराया।

इस पर घायल भीम सेन को पहले सरकारी चिकित्सालय और फिर काशीपुर के सहोता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए तर्क रखा कि आरोपित हिमांशु को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून के निशान युक्त बांस का डंडा बरामद किया गया।

जान को अब भी खतरा 

सहोता अस्पताल के चिकित्सक, डॉ. गुरूपाल सिंह ने बताया कि भीम सेन गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचे थे, उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं और उनकी आंख में खून जमा था। उनकी जान को अब भी खतरा बना हुआ है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, न्यायालय ने आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी। (Deadly fight at Railway Station-Bail Rejected)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Deadly fight at Railway Station-Bail Rejected, Nainital News, Court Order, Court News, Nainital, Deadly fight at railway station, use of casteist words, bail plea of ​​accused rejected, Jati Suchak Shabdon ka Prayog, Jamanat Yachika Kharij,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page