-नैनीताल में शवों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था हुई, मंदिर प्रबंधन को दान में मिला डीप फ्रीजर
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2023। कई बार किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों के आने तक शव को अधिक लंबे समय तक रखने की आवश्यकता पड़ती है। बड़े शहरों में इस हेतु बड़े डीप फ्रीजर या बर्फ की सिल्लियां उपलब्ध हो जाती हैं, किंतु नैनीताल में ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण काफी लोग परेशान होते हैं। उन्हें हल्द्वानी या दूसरे शहरों से डीप फ्रीजर या बर्फ की सिल्लियों का प्रबंध करना पड़ता है। अब इस समस्या का समाधान हो गया है। यह भी पढ़ें : दो युवक कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, महिला दे रही बाहर पहरा
नगर के मॉल रोड स्थित प्रतिष्ठान एनके स्टोर के स्वामी अजय कुमार सक्सेना ने इस समस्या को देखते हुए गत 27 अप्रैल को दिवंगत हुई अपनी पत्नी गीता सक्सेना की स्मृति में एक डीप फ्रिज नगर के नयना देवी मंदिर प्रबंधन को दान में दिया है। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी ने बताया कि इस मंदिर प्रबंधन काफी समय से ऐसी व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत था। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के आदेश पर तुरंत रेलवे की भूमि से अतिक्रण हटाने की कार्रवाई शुरू, 4000 अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा…
अब मंदिर प्रबंधन इस डीप फ्रीजर का प्रबंधन करेगा। कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड देकर इसे निःशुल्क ले जा सकेगा। उपयोग के उपरांत उसे इसे साफ करके पूर्ववत् स्थिति में लौटाना होगा। गुरुवार को डीप फ्रीजर को मंदिर प्रबंधन को सोंपने के अवसर पर अमरप्रीत, नरेंदर कुमार व पप्पन जोशी आदि लोग मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।