नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़े हैं नये डीजीपी, जोड़ा 155 वर्षीय गौरवशाली परंपरा में एक और स्पर्णिम अध्याय
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 नवंबर 2024 (DGP of Uttarakhand studied from Sherwood College)। सोमवार को उत्तराखंड के 13वें पुलिस महानिदेशक बनने वाले 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शामिल शेरवुड कॉलेज नैनीताल के भूतपूर्व छात्र रहे हैं। इस उपलब्धि पर शेरवुड कॉलेज की ओर से कहा गया श्री सेठ ने विद्यालय की 155 वर्षीय गौरवशाली परंपरा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। श्री दीपम सेठ का उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक के सर्वोच्च पद पर चयन उनकी उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता का परिचायक है। उल्लेखनीय है कि श्री सेठ नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं।
कक्षा 3 से 12 तक शेरवुड कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की (DGP of Uttarakhand studied from Sherwood College)
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया है कि कक्षा 3 से 12 तक शेरवुड कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने वाले श्री सेठ विद्यालय के अग्रणी विद्यार्थियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 1965 में शेरवुड कॉलेज से ही आईएससी यानी कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की और अपनी निष्ठा, समर्पण और अनुशासन के लिए विद्यालय के प्रतिष्ठित पिट्ज पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए।
उनका रुझान यहां अध्ययनरत रहने के दौर से ही साहित्य और विज्ञान दोनों में समान रूप से था, जिसमें उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और रुचि का प्रदर्शन किया। शेरवुड से पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्रणी तकनीकी संस्थान बीआईटीएस पिलानी से शिक्षा प्राप्त की। इसके उपरांत अपने प्रथम प्रयास में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयनित होकर उन्होंने एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने श्री सेठ की इस उपलब्धि पर कहा कि यह न केवल विद्यालय के लिए बल्कि नैनीताल और उत्तराखंड के लिए भी गर्व का क्षण है। उनकी नियुक्ति से विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल छा गया, और छात्रों तथा शिक्षकों ने इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाया। श्री दीपम सेठ की यह उपलब्धि न केवल शेरवुड कॉलेज की शैक्षिक गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है कि कड़ी मेहनत और निष्ठा से वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। (DGP of Uttarakhand studied from Sherwood College)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(DGP of Uttarakhand studied from Sherwood College, Nainital News, DGP of Uttarakhand, IPS Deepam Seth, Sherwood College Nainital, Sherwood College, Deepam Seth, Director General of Police, Uttarakhand, Nainital, IPS Officer, Sherwood Alumni, Prestigious School, BIT Pilani, Educational Excellence, Inspiration for Youth, School Achievements, Leadership, Sherwood Tradition, Notable Alumni, Police Service, New DGP pf Uttarakhand, DGP Deepam Seth studied from Sherwood College of Nainital, adding another golden chapter to the 155-year-old glorious tradition to Sherwood College Nainital,)