‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई: जिला आबकारी अधिकारी 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार…

0

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 जुलाई 2024 (District Excise Officer arrested Red handed)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद में विजीलेंस यानी सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। ऊधमसिंह नगर जनपद के जिला आबकारी अधिकारी को विजीलेंस ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जिला आबकारी अधिकारी पर आरोप था कि वह एक शराब ठेकेदार से रिश्वत मांगने का दबाव बना रहा था। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विजीलेंस ने पिछले सप्ताह ही जीएसटी के एक उच्चाधिकारी को इसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2 जुलाई 2024 को खटीमा के एक शराब ठेकेदार ने पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी को लिखित शिकायत दी थी कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा शराब के कारोबार में अड़चन डाल रहे हैं। बेवजह रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल ने प्रारंभिक जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई।

ऐसे किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार (District Excise Officer arrested Red handed)

District Excise Officer arrested Red handed, Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,इसके बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने अपना जाल बिछाया और निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया और विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से रिश्वत की 70 हजार रुपये की धनराशि लेते हुऐ जिला आबकारी अधिकारी को उनके कार्यालय में पहले से कैमिकल मिलाये हुए नोटों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित अधिकारी के हाथ पानी में डाले गये तो हाथ रंग गये। इसे ही रंगे हाथों पकड़ना कहा जाता है।

इसके बाद भारी पुलिस ने मुख्य गेट को बंद कर आवाजाही बंद कर दी। पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को हल्द्वानी ले गई। जिला आबकारी अधिकारी की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया है।

सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि एक शराब ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने पिछले साल का अधिभार जमा कराने के बाद माल उठाने का आवेदन जिला आबकारी कार्यालय में किया था। इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने माल उठाने के अधिभार की धनराशि पर दस प्रतिशत रिश्वत मांगी और 70 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। शिकायती पत्र के आधार पर ट्रैप टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है और टीम पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। (District Excise Officer arrested Red handed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (District Excise Officer arrested Red handed, Corruption, Giraftar, Giraftari, Arrested, Vigilance, Red handed, District Excise Officer, Rudrapur, Vigilance Haldwani, Big action, Taking bribe)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page