आईएएस-पीसीएस के बाद अब एक विभाग में 41 अधिकारियों के तबादले, चिकित्सा सुविधाओं पर पड़ेगा प्रभाव…
नवीन समाचार, देहरादून, 19 मई 2023। उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादलों के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी बड़े स्तर पर स्थानान्तरण कर दिए हैं। विभाग में 41 संयुक्त निदेशक स्तर के चिकित्सकों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. अपर सचिव अमनदीप कौर ने आदेश जारी किये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेशो के अनुसार :
- डॉ जितेंद्र सिंह बिष्ट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रायपुर से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार बनाया गया.
- नंदन सिंह बिष्ट को देहरादून जिला अस्पताल से हटाकर मुख्यमंत्री आवास डिस्पेंसरी में तैनात किया गया.
- विवेक तिवारी को उप जिला चिकित्सालय, मेला हरिद्वार से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी बनाया गया.
- चंद्रशेखर भट्ट को उपजिला चिकित्सालय, हल्द्वानी से अवमुक्त कर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- दिनेश प्रताप सिंह को उप जिला चिकित्सालय, हल्द्वानी से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उधम सिंह नगर बनाया गया.
- कुमोद पंत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पदमपुरी से हटाकर जिला चिकित्सालय, बागेश्वर भेजा गया.
- पूरन सिंह खोलिया को उप जिला चिकित्सालय, हल्द्वानी से अवमुक्त कर आर्थोपेडिक सर्जन, जिला चिकित्सालय चंपावत में तैनात किया गया.
- सतीश चंद्र डोभाल को विधानसभा डिस्पेंसरी से हटाकर अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई.
- नवीन चंद्र तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल से मुक्त करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- सुमित देव वर्मन को राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- बृजेश बिष्ट को महिला चिकित्सालय हल्द्वानी से हटाकर बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में तैनात किया गया.
- चंदन कुमार को जिला चिकित्सालय हरिद्वार से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी बनाया गया.
- नीरज कुमार रॉय को उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर से हटाकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर बनाया गया.
- देवेश कुमार को उप जिला चिकित्सालय काशीपुर से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर बनाया गया.
- नीरज कुमार त्रिपाठी को उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी से हटाकर बाल रोग विशेषज्ञ, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में तैनाती दी गई.
- नरेंद्र सिंह को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर से हटाकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर की जिम्मेदारी दी गई.
- ललित मोहन रखोलिया को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट से हटाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में भेजा गया.
- पंकज नेगी को उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार से हटाकर रेडियोलॉजिस्ट महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में तैनाती दी गई.
- लक्ष्मण सिंह मेहता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा से हटाकर अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई.
- शैलेंद्र सिंह कंडारी को सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र से हटाकर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- सोमेंद्र सिंह चौहान को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से हटाकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- मेहरबान सिंह रावत को बीडी पांडे पुरुष चिकित्सालय नैनीताल से हटाकर बाल रोग विशेषज्ञ, उप जिला चिकित्सालय, हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- आलिंद पोखरियाल को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से हटाकर प्रभारी प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- रजत कुमार भट्ट को क्षय रोग आश्रम, भवाली से हटाकर अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- अश्विनी कुमार चौबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इच्छा से हटाकर अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- खेमराज सौन को दो चिकित्सालय से हटाकर आर्थोपेडिक सर्जन, जिला चिकित्सालय भेजा गया.
- प्रसून श्योरान को उत्तरांचल निवास डिस्पेंसरी दिल्ली से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी बनाया गया.