नवीन समाचार, रामनगर, 1 मार्च 2023। महिलाओं को अपना खयाल पहले खुद रखना चाहिए। युवतियों युवकों के साथ अंजाम से बेपरवाह हो चली जाती हैं, लेकिन ऐसी स्थिति भी आ सकती है। रामनगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती को युवकों के साथ जाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। युवती ने अपने साथ के चार युवकों पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : अब कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालक शिक्षक ने 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का किया यौन उत्पीड़न…
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि बीती सोमवार की रात वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी। तभी मुरादाबाद यूपी के रहने वाले उसके साथी सलमान अंसारी, नदीम, वसीम और सरफराज ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोनवाल अरुण कुमार ने बताया कि चारों युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : थाने के पीछे सरकारी आवास में चल रही थी ‘खाने-पीने’ की पार्टी, एक की हत्या हो गई….
नवीन समाचार, रामनगर, 5 दिसंबर 2022। दोस्तों की खासकर ‘खाने-पीने’ की पार्टियां दोस्तों के लिए ही जानलेवा साबित हो रही हैं। नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस थाने के पीछे करीब ही, दोस्तों के बीच खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की तार से गला घोटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने दो हत्यारोपितों को हिरासत में लिया है। जबकि दो अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : कारोबारी युवती से उसके कारोबारी पार्टनर व उसके सगे भाई सहित तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को खताड़ी चौकी के पीछे मकान में युवक का शव होने की सूचना मिली। शव ग्राम सेमलखलिया निवासी 27 वर्षीय भास्कर पांडे पुत्र स्वर्गीय महेश पांडे का निकला। वह आइसीआइसीआइ बैंक में लोन दिलाने का काम करता था। रविवार रात वह घर से अपने दोस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क अवधेश जीना के पुलिस चौकी खताड़ी के पीछे जीआईसी का सरकारी आवास में जाने की बात कहकर निकला था। शव के पास शराब की बोतलें, मटन, चावल, चिप्स आदि पड़े हुए थे। यह भी पढ़ें : काठगोदाम: युवक ने आधी से कम उम्र की 10 वर्षीय नाबालिग बहन से किया दो बार दुष्कर्म
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रविवार की रात अवधेश के कमरे में पार्टी हुई। जिसमें अवधेश व भाष्कर के अलावा दो अन्य युवक भी शामिल हुए। रात दस बजे के बाद भास्कर का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हो गया। शव देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि दोस्तों ने पहले उसके सिर पर वार किया। उसके बाद बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गए। यह भी पढ़ें : विद्यालय में बच्चे को थप्पड़ मारने पर बुला ली पुलिस, नहीं हो सकी जांच, जानें क्यों ?
हत्या की सूचना मिलने पर सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। गला घोटकर हत्या की गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार हत्या में चार लोग शामिल है, जिनकी तलाश जारी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ी जन्मदिन पर घरवालों की रोकटोक के बावजूद दोस्तों के साथ जाने की जिद, जन्मदिन पर 23 वर्षीय बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 अक्तूबर 2022। बच्चे अक्सर अपने जन्मदिन, त्योहारों या छुट्टियो के मौके पर जाने की जिद करते हैं, और परिजनो की रोकटोक पर बुरा मानते हैं, लेकिन अक्सर देखा गया है कि उनका इस तरह जाना जैसे किसी दुर्घटना को निमंत्रण देना साबित होता है। दुर्घटना का कोई दोस्त शिकार बनता है, और दूसरों पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक जाती है। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से दीपावली पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश दें मात्र 500 रुपए में… संपर्क करें 8077566792, 9412037779 पर, अपना संदेश भेजें saharanavinjoshi@gmail.com पर… यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के बाद तीन पुलिस कर्मियों पर डीआईजी ने की प्रशासनिक कार्रवाई…
ऐसा ही हुआ है बिंदूखत्ता-हल्द्वानी निवासी एक परिवार के साथ। मूलरूप से सुभाषनगर बिंदुखत्ता व वर्तमान में इको टाउन हल्द्वानी निवासी नीरज मेहरा पुत्र हर सिंह मेहरा का सोमवार को 23वां जन्मदिन था। शाम को जन्मदिन का केक काटने के बाद शाम सात बजे वह दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने की बात कहकर घर से निकल गया था। लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। यह भी पढ़ें : आंचल ने अपने इतिहास में पहली बार, डेढ़ माह में दूसरी बार बढ़ा दिए दुग्ध उत्पादों के दाम…
इधर, सुबह साढ़े सात बजे उसके भाई कमल मेहरा ने उसके नंबर पर फोन किया तो एक महिला ने उठाया और उसके साथ दुर्घटना की जानकारी दी। जाकर देखा तो पोस्टमार्टम हाउस में उसका शव मिला। बताया गया कि यातायात नगर पुलिस ने उसका शव फायर ब्रिगेड के पास नहर की पटरी से बरामद किया है। घटनास्थल से पुलिस ने नीरज के दोस्त की स्कूटी भी बरामद की है। सवाल यह उठ रहा है कि नीरज नहर की पटरी के उस पार कैसे पहुंच गया। उसके साथ गए दोस्त वारदात के समय कहां थे। पुलिस इस सवालों की भी जांच कर रही है। अलबत्ता पुलिस प्रथमदृष्टया मौत की वजह दुर्घटना मान रही है। पुलिस के अनुसार किसी बड़े वाहन की टक्कर के बाद वह नहर के पार जाकर गिर गया होगा। उसके पेट व सिर में भी चोट के निशान मिले हैं। यह भी पढ़ें : कलयुगी पिता ने अपनी ही 12 व 14 साल की नाबालिग बेटियों से किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पत्नी को पीटा…
इस घटना से नीरज के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया, नीरज अपने जन्मदिन पर बेहद खुश था। दोपहर में वह कॉलेज के पास से केक लेकर आया था। शाम को परिजनों ने उसके जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। उसके भाई कमल ने बताया, उन्होंने भाई को घर से जाने पर रोका था। लेकिन नीरज जिद करके चला गया। देर होने पर नीरज ने बिंदुखत्ता में रूकने की बात कही थी। इसलिए वह इसी धोखे में रहे कि बिंदूखत्ता में रुक गया होगा। उन्होंने बताया कि नीरज एमबीपीजी कालेज में बीकाम द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह साथ में पुलिस भर्ती की तैयारी में लगा हुआ था। कुछ दिनों पहले आइआरबी बैलपड़ाव में हुए फिजिकल परीक्षण में वह अच्छे अंक लेकर भी आया था। इसकी लिखित परीक्षा होना अभी बाकी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : चार दिन पूर्व स्कूटी पर घूमने निकले तीन दोस्त मृत मिले….
नवीन समाचार, कोटद्वार, 12 सितंबर 2022। उत्तराखंड में कोटद्वार के मोहल्ला गोविंद नगर से पिछले चार दिन से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव पुलिस ने वन विभाग से मिली सूचना मिलने के बाद सोमवार को खोह नदी में बरामद किए हैं। तीनों किशोर स्कूटी से घूमने निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गोविंदनगर निवासी तीन किशोर आर्यन, नमो व रौनक शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक स्कूटी से निकले थे। इन तीनों को उस दिन कुंभीचौड़ क्षेत्र में स्कूटी पर जाते देखा गया था, लेकिन तब से उनका कुछ भी पता नहीं चला था। इस पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद से पुलिस क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाल कर तीनों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में इस बात की पुष्टि हुई थी कि तीनों गाड़ीघाट होते हुए कुंभीचौड़ की ओर गए। लेकिन, उसके बाद उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था।
इधर सोमवार को वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने कोटद्वार दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया के नीचे से उनकी स्कूटी भी बरामद की। माना जा रहा है कि मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और तीनों स्कूटी सहित पुल से नीचे जा गिरे होंगे। 10 सितंबर को हुई बारिश से स्कूटी भी पुल के ठीक नीचे आ गई होगी और तीनों युवकों के शव नदी के तेज बहाव में मौके से करीब 100 मीटर दूर बह कर मिले। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ी यार-दोस्तों के साथ जंगल में खाने-पीने की पार्टी, जन्म से पहले ही एक बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, दोस्त गिरफ्तार…
नवीन समाचार, कालाढुंगी, 29 अगस्त 2022। यारी-दोस्ती में खासकर खाने-पीने की पार्टी करने जंगल में जाने पर अनेकों अनहोनी की घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं में अनेक लोग काल-कवलित हो जाते हैं, और साथी कई बार गलती न होने पर भी जेल में जिंदगी गुजारते हैं। लेकिन कोई सबक नहीं लेता। यारी-दोस्ती की ऐसी ही एक खाने-पीने की पार्टी ने एक बच्चे से दुनिया में आने से करीब एक माह पहले ही उसका पिता और एक पत्नी से उसका सुहाग छीन लिया है। मृतक की सृष्टि नाम की डेढ़ साल की एक और मासूम बच्ची भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के विदरामपुर चकलुवा निवासी 39 जोशी नवीन जोशी पुत्र गणेश दत्त जोशी की पत्नी आठ माह के गर्भ से है। रविवार को नवीन अपनी पत्नी मुन्नी को आज सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराने की बात कह शाम को अपने दोस्त शेर सिंह कुंवर व नीरज कुमार के साथ सुबह नौ बजे जंगल में पार्टी करने के लिए गदगदिया रेंज के जंगल की ओर निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ आने लगा।
इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच रात्रि करीब साढ़े 12 बजे उसके साथ गए दोस्त शेर सिंह ने उसके परिजनों को फोन किया और कहा कि उसने शराब ज्यादा पी ली है और वह जंगल में ही पड़ा हुआ है। शेर सिंह की निशानदेही पर परिजन जंगल पहुंचे, जहां नवीन मृत पड़ा था। लाश को नवीन का भाई व शेर सिंह घर लेकर पहुंचे।
इधर, सोमवार तड़के परिजन बिना पुलिस को खबर किए शव का अंतिम संस्कार करने निकल पड़े, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने फतेहपुर लामाचौड़ के पास अंतिम यात्रा को रोककर शव को कब्जे में लेकर कालाढूंगी सीएचसी भेजा। जंहा पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि नवीन का मुंह पुरी तरह सूजा हुआ था। उसके सिर, मुंह, छाती, पसली पर चोट व गर्दन रेतने के निशान थे। इसके बाद मृतक के भाई कैलाश जोशी ने पुलिस में तहरीर दी। इस पर कालाढूंगी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर उसके साथ गए दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित शेर सिंह ने बताया कि उन दोनों ने कल एक साथ अत्यधिक शराब पी थी। शराब के नशे मे आपस में कहासुनी और आपस मे गुत्थम-गुत्था हो गयी। इस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने आवेश व शराब के अधिक नशे में नवीन जोशी को गला दबाकर मार दिया। पुलिस ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। एसएसपी पंकज भक्तों ने मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए के नगद इनाम की घोषणा की है।
थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि संभवतः गला रेत कर नवीन की हत्या की गई है। दोनों आरोपितों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस इस मामले में परिवार वालों की भूमिका भी संदेह के घेरे में मान रही है। परिवार के लोग जानते थे कि नवीन की हत्या की गई। बावजूद उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। बल्कि शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। हालांकि पुलिस के दखल के बाद परिवार वाले तहरीर देने को राजी हो गए हैं। इसलिए सवाल उठ रहा है कि बेटे का कत्ल होने के बावजूद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।