‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 16, 2024

नशेड़ी कर्मचारी ने अधिकारी से की हाथापाई, कपड़े तक फाड़ दिए और कार का शीशा भी तोड़ दिया

0

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 17 मई 2024 (Drunk employee scuffled with officer in Rudrapur)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर स्थित एएलसी कार्यालय में तैनात एक नशेड़ी अनुसेवक यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उसे बाजपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने हाथापाई कर अधिकारी के कपड़े तक फाड़ दिए और कार का शीशा भी तोड़ दिया।

पहले महिला कर्मियों से अभद्रता की (Drunk employee scuffled with officer in Rudrapur)

(Drunk employee scuffled with officer in Rudrapur)प्राप्त जानकारी के अनुसार एएलसी कार्यालय में महेश नैनवाल नाम का स्थाई अनुसेवक तैनात है जो अक्सर अपने हुड़दंगी कृत्यों से चर्चाओं में रहता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर को नशे में धुत्त अनुसेवक नैनवाल का पारा चढ़ गया और सबसे पहले उसने कार्यालय में तैनात महिला कर्मियों से अभद्रता की। इसके बाद एएलसी कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री कर्मचारियों से हाथापाई करने लगा।

पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की (Drunk employee scuffled with officer in Rudrapur)

जब वहां मौजूद बाजपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहन चंद्र बेलवाल ने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपोंक के अनुसार उसने हाथापाई कर उनके कपड़े फाड दिए और उनकी कार का शीशा भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में एएलसी दीपक कुमार ने सिडकुल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित अनुसेवक को हिरासत में लिया और जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। एएलसी और श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। (Drunk employee scuffled with officer in Rudrapur)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Drunk employee scuffled with officer in Rudrapur)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :