डीएसबी परिसर की शोध छात्रा का लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ चयन
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अप्रैल 2024 (DSB Campus Research Student selected from UKPSC)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल की वाणिज्य विभाग की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर यानी सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है। इस पर परिसर में हर्ष का माहौल है, एवं सभी ने इस पर खुशी व्यक्त की है तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि आस्था अधिकारी वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं तथा यूजीसी के एसआरएफ पर चयनित हैं। मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी उनके परिवार में पिता हरीश अधिकारी, माता चंद्रा अधिकारी, बहन देविका अधिकारी साह आदि हैं।
इन्होंने दी बधाई (DSB Campus Research Student selected from UKPSC)
उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान रावत, डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्लू प्रो.संजय पंत कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ.पूजा जोशी, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, पंकज भट्ट, प्रीति, सुबीहा नाज, मीनू जोशी, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल तथा बिशन इत्यादि ने बधाई दी है। (DSB Campus Research Student selected from UKPSC)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (DSB Campus Research Student selected from UKPSC)