‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

मल्लीताल पुलिस ने 16.55 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, 2 लोगों से आधा किलो चरस भी बरामद

0
Mallital Police Giraftar

मल्लीताल पुलिस के द्वारा स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपित।

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अप्रैल 2024 (Mallital police arrested youth with smack)। आसन्न लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस का सघन जांच अभियान जारी है। इसी कड़ी में नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने 16.55 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

(Mallital police arrested youth with smack)
मल्लीताल पुलिस के द्वारा स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपित।

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में मंगोली के चौकी प्रभारी मंगोली उप निरीक्षक भूपेंद्र मेहता ने आरक्षी मनोज जोशी के साथ जांच के दौरान नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर स्थानीय ग्राम घटगड पोस्ट मंगोली निवासी 30 वर्षीय संजय बिष्ट पुत्र चंदन बिष्ट को 16.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

मुक्तेश्वर पुलिस ने 2 लोगों को आधा किलो चरस के साथ पकड़ा (Mallital police arrested youth with smack)

नैनीताल। दूसरी ओर मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने मुक्तेश्वर निवासी 2 व्यक्तियों-38 वर्षीय खुशाल सिंह पुत्र भीम सिंह व 55 वर्षीय रमेश सिंह पुत्र डुंगर सिंह को कुल 458.71 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध भी एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

क्वारब चौकी पुलिस ने 96 पव्वे देशी शराब पकड़ी (Mallital police arrested youth with smack)

उधर भवाली कोतवाली की क्वारब चौकी पुलिस ने चौकी प्रभारी अपर उप निरीक्षक गोविंदी टम्टा ने वरिष्ठ आरक्षी प्रेम प्रकाश के साथ क्वारब डांठ के पास ग्राम कूल पोस्ट प्यूरा थाना भवाली निवासी 50 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र शंकर राम को 96 पव्वे देशी मसालेदार गुलाब मार्का शराब के साथ पकड़ा गया है। (Mallital police arrested youth with smack)

लग रहा पहले नहीं हो रही थी इतनी जांच (Mallital police arrested youth with smack)

नैनीताल। जिस तरह चुनाव के बीच पुलिस खासकर नशे एवं नगदी के अवैध आवागमन के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त कर रही है। इससे लग रहा कि पहले इतनी जांच नहीं हो रही थी। ऐसे में यह प्रश्न भी उठ रहा है कि सामान्य दिनों में क्यों नहीं पुलिस इसी तरह इन अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सक्रिय रह पाती है। (Mallital police arrested youth with smack)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mallital police arrested youth with smack)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page