‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया घूसखोर अभियंता, घर से बरामद हुये 24 लाख रुपये भी विजीलेंस ने बरामद किये…

0
Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 मई 2024 (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)। लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। खास बात यह भी रही कि घूसखोर अभियंता के घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस ने करीब 24 लाख रुपए भी बरामद किये हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

(Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh) Haldwani: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के घर से लाखों का कैश बरामद, आज कोर्ट में किया जाएगा पेशविजीलेंस के हल्द्वानी सेक्टर के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस टीम ने बुधवार की देर रात लघु सिंचाई खंड नैनीताल के ईई यानी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ईई ठेकेदार से 10 लाख रुपये की गूल यानी छोटी नहर के निर्माण के नाम पर घूस मांग रहा था। उसे गुरुवार शाम तक न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ठेकेदार युवक ने शिकायत कर बताया था कि उसने गत वर्ष ग्राम खेलिया में लघु सिंचाई विभाग की 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गूल का ठेका लिया था। इस धनराशि का भुगतान विभाग की ओर से दो बार में किया गया।

आरोप लगाया कि इसी भुगतान के एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इस पर बुधवार रात ट्रैप टीम ने लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी 109 केदारपुरम मोधरीवाला (देहरादून) व वर्तमान निवासी मुकुल विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को सिक्स सीजन रिसार्ट नयागांव कालाढूंगी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये दबोच लिया और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)

घर की तलाशी में 23.97 लाख रुपये हुए बरामद (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)

इसके बाद कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी स्थित आवास पर बुधवार देर रात तक तलाशी ली गई। देहरादून आवास से 16.73 लाख व हल्द्वानी आवास से 3.38 लाख रुपए मिले हैं। हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित जिस लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में आरोपित बैठता था वहां से 3.86 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। आरोपित से पूछताछ जारी है। (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page