50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया घूसखोर अभियंता, घर से बरामद हुये 24 लाख रुपये भी विजीलेंस ने बरामद किये…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 मई 2024 (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)। लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। खास बात यह भी रही कि घूसखोर अभियंता के घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस ने करीब 24 लाख रुपए भी बरामद किये हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
विजीलेंस के हल्द्वानी सेक्टर के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस टीम ने बुधवार की देर रात लघु सिंचाई खंड नैनीताल के ईई यानी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ईई ठेकेदार से 10 लाख रुपये की गूल यानी छोटी नहर के निर्माण के नाम पर घूस मांग रहा था। उसे गुरुवार शाम तक न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ठेकेदार युवक ने शिकायत कर बताया था कि उसने गत वर्ष ग्राम खेलिया में लघु सिंचाई विभाग की 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गूल का ठेका लिया था। इस धनराशि का भुगतान विभाग की ओर से दो बार में किया गया।
आरोप लगाया कि इसी भुगतान के एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इस पर बुधवार रात ट्रैप टीम ने लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी 109 केदारपुरम मोधरीवाला (देहरादून) व वर्तमान निवासी मुकुल विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को सिक्स सीजन रिसार्ट नयागांव कालाढूंगी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये दबोच लिया और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)
घर की तलाशी में 23.97 लाख रुपये हुए बरामद (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)
इसके बाद कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी स्थित आवास पर बुधवार देर रात तक तलाशी ली गई। देहरादून आवास से 16.73 लाख व हल्द्वानी आवास से 3.38 लाख रुपए मिले हैं। हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित जिस लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में आरोपित बैठता था वहां से 3.86 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। आरोपित से पूछताछ जारी है। (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Engineer caught Red handed with Bribe-24 lakh)