पुलिस का हूटर बजाती कार सहित 12 वाहनों के चालान, 2 सीज भी, मॉल रोड पर 6 बजे रोके जाने पर हंगामा
पुलिस का हूटर बजाती यूपी की कार सहित 12 वाहनों के किये चालान, 2 को सीज भी किया (Police challaned 12 Vehicles-including Hooter)
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2024 (Police challaned 12 Vehicles-including Hooter)। सरोवरनगरी नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद पर्यटकों की अच्छी संख्या में आमद हो रही है और सैलानी यहां मौसम बेहतर होने से काफी आनंद उठा रहे हैं। नगर में लगातार दूसरे दिन भी हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। इस दौरान पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है। नगर की तल्लीताल पुलिस ने इस दौरान 12 वाहनों के चालान किये हैं।
इनमें एक यूपी नंबर की पुलिस का हूटर बजाती हुई पकड़ी गयी इनोवा कार भी शामिल हैं, जिसका 3000 रुपये का चालान किया गया है। इसके अलावा 2 बाइकों को सीज भी किया गया है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि इनके अलावा पार्क में धूम्रपान कर रहे और मछलियों को चारा खिला रहे लोगों के भी चालान किये गये हैं।
मॉल रोड पर 6 बजे वाहनों को रोके जाने पर हंगामा (Police challaned 12 Vehicles-including Hooter)
नैनीताल। नैनीताल नगर की प्रसिद्ध मॉल रोड पर शाम 6 बजे से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहता है। इस दौरान ठीक 6 बजे मल्लीताल की ओर से बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाता है। अलबत्ता इससे पहले मॉल रोड पर प्रवेश करने वाले वाहनों को मॉल रोड से गुजरने दिया जाता है। (Police challaned 12 Vehicles-including Hooter)
लेकिन गुरुवार को कुछ वाहनों को इंडिया होटल के डायवर्जन पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया और उनका चालान करने की बात कही गयी। इस पर वाहन चालक हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि पुलिस 6 बजे ही यहां भी वाहनों को रोककर उत्पीड़न कर रही है। अलबत्ता बाद में उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचने पर वाहनों के चालान नहीं किये गये, और आगे भी इसका खयाल रखने की बात कही गयी। (Police challaned 12 Vehicles-including Hooter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police challaned 12 Vehicles-including Hooter)