दो बच्चों का पिता शादाब पड़ोस की अविवाहित लड़की से शादी करने पर अड़ा, आपत्तिजनक फोटो भेज रिश्ता तुड़वाया
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 अगस्त 2024 (Father of two children adamant on marrying Girl)। शादीशुदा और दो बच्चों के पिता द्वारा पड़ोस में रहने वाली अविवाहित लड़की से कथित प्रेम संबंधों के कारण उसकी शादी में बाधा बनने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती के रिश्ते जहां भी तय होते हैं, आरोपित युवक वहां अपनी और युवती की अंतरंग तस्वीरें भेजकर रिश्ते तुड़वा देता था। यही नहीं वह लड़की से शादी की जिद पर उतर आया है। इस मामले में पीड़िता के भाई की शिकायत पर बनभूलपुरा पुलिस ने शादाब नाम के युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
अविवाहित को बहला-फुसलाकर दोस्ती की और उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए (Father of two children adamant on marrying Girl)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौला गेट टनकपुर रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में शादाब नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। उसने शिकायतकर्ता की अविवाहित बहन को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली और उसके साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। जब शादाब को युवती के विवाह तय होने की बात पता चली, तो उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया और शादी करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
पीड़िता ने यह बात अपने परिवार को बताई। इसके बाद परिवार ने शादाब को समझाने की कोशिश की, लेकिन शादाब ने युवती के होने वाले पति को आपत्तिजनक फोटो भेज दी। इससे रिश्ता टूट गया। इधर 15 अगस्त की रात करीब नौ बजे शादाब उनके घर आया और लड़की व परिवारजनों को धमकाने लगा कि अगर लड़की की शादी कहीं और हुई तो वह सबको जान से मार देगा। यही नहीं आरोपित ने परिजनों से हाथापाई भी की, जिसमें दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (Father of two children adamant on marrying Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Father of two children adamant on marrying Girl, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, Shadab, Father of 2 children, Adamant on marrying an unmarried girl, Unmarried Girl, Neighborhood Girl, broke the relationship, Objectionable photos,)