देहरादून के मदरसे में फूड प्वाइजनिंग से 30 छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ा
नवीन समाचार, देहरादून, 29 जुलाई 2024 (Food Poisoning-40 Students health deteriorated)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आजाद कॉलोनी स्थित मदरसा जामियातुस्सलाम अल इस्लामिया में रविवार रात को फूड प्वाइजनिंग के कारण 30 छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ा। पुलिस या संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
रात में आलू-बैंगन की सब्जी खाई थी
रात के समय जब बच्चों ने साढ़े नौ बजे के करीब खाने में आलू-बैंगन की सब्जी खाई, उसके कुछ समय बाद ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। संचालक मुफ्ती रईस कासमी और अनवर आलम ने तुरंत बच्चों को चिकित्सालय ले जाकर आपातकालीन में दाखिल कराया। डॉ. नवजोत सिंह, जो चिकित्सालय के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी हैं, ने बताया कि बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर चिकित्सालय लाया गया।
चिकित्सालय के बाल रोग विभाग के चिकित्सकों ने बच्चों की चिकित्सा शुरू कर दी है। उनकी उम्र 10 से 15 साल के बीच है। चिकित्सकों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि के लिए आवश्यक परीक्षण किए जा रहे हैं और बच्चों को उपचार दिया जा रहा है। उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मदरसा संचालक मुफ्ती रईस कासमी ने बताया कि घटना के बाद से वह चिंतित हैं और बच्चों की स्थिति को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि खाना खाने के बाद बच्चों के अचानक बीमार पड़ने से सभी परेशान हैं और पूरी कोशिश की जा रही है कि बच्चों को जल्द से जल्द राहत मिले।
चिकित्सालय का बयान (Food Poisoning-40 Students health deteriorated)
डॉ. नवजोत सिंह ने कहा कि चिकित्सा टीम बच्चों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उचित इलाज दे रही है। सभी बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक दवाएं और चिकित्सा प्रदान की जा रही है। चिकित्सालय प्रशासन इस स्थिति को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है और हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। (Food Poisoning-40 Students health deteriorated)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Food Poisoning-40 Students health deteriorated, Dehradun, Food Poisoning, Dehradun, Madarsa, Student Health, Emergency Treatment, Doon Hospital,)