पूर्व सभासद संजय साह ने ठोकी कृष्णापुर से दावेदारी
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 दिसंबर 2024 (Former Councilor Sanjay Sah Claim fromKrishnapur)। नगर के पूर्व सभासद संजय साह ने कृष्णापुर वार्ड से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार को भाजपा से भी टिकट के लिये औपचारिक आवेदन कर दिया है, जबकि ‘राष्ट्रीय सहारा’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर स्थिति में कृष्णापुर से चुनाव लड़ने के प्रति संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दो पूर्व सभासदों, भाजपा से चुनाव जीते एवं सहित क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों के अनुरोध पर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री साह वर्ष 1987 से 1993 तक तल्लीताल बाजार से सभासद रहे हैं, जबकि उनके बाद उनके चाचा रमेश लाल साह और फिर उनकी पत्नी स्वर्गीय सुषमा साह सभासद एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष रहे। इस प्रकार उनके परिवार से लगातार 15 वर्ष तक नगर पालिका में सभासद रहे हैं।
राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौर में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे (Former Councilor Sanjay Sah Claim fromKrishnapur)
श्री साह पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौर में संयुक्त नैनीताल जनपद के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के चुनाव में एकमात्र कृष्णापुर वार्ड से ही भाजपा के सभासद जीते थे। ऐसे में उनकी दावेदारी से कृष्णापुर वार्ड में उनका दावा मजबूत होने के साथ भाजपा के पक्ष में दिलचस्प स्थिति भी बन गयी है। (Former Councilor Sanjay Sah Claim fromKrishnapur)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Former Councilor Sanjay Sah Claim fromKrishnapur, Nainital News, Nikay Chunav, Municipal Body Election, Former Councilor Sanjay Sah Former Councilor, Sanjay Sah, Krishnapur, Nainital,)