कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का अमेरिका में शोध हेतु फेलोशिप से हुआ चयन
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मई 2024 (Former KU student selected for fellowship in USA)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का चयन अमेरिका में शोध हेतु फेलोशिप के लिये हुआ है। चयनित छात्रा सुपोंग स्नेला मूलतः नागालेंड की हैं और वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम से पीएचडी कर रही है। उनका चयन ‘फुल ब्राइट नेहरू डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप’ के लिये यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी नोक्स विले यूएसए के लिये हुआ है।
सुपोंग ने वर्ष 2021 में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग से अकार्बनिक रसायन में एमएससी की है। उनके 11 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। उनके शोधों का न्यूनतम इंपैक्ट फैक्टर 4 तथा अधिकतम 11 है। वह अगस्त में अमेरिका जायेंगी और बायो फ्यूल यानी जैविक ईधन पर शोध कार्य करेंगी।
मिल रहीं बधाइयां (Former KU student selected for fellowship in USA)
सुपोंग नागालैंड की रहने वाली हैं। उनके माता-पिता का नाम इम्सुलेम तथा ऑटिशी है। उनकी सफलता पर प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो.एबी मेलकानी, डॉ.गिरीश खर्कवाल सहित कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष, डॉ.दीपक, डॉ.दीपिका गोस्वामी व डॉ.दीपाक्षी जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। (Former KU student selected for fellowship in USA)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Former KU student selected for fellowship in USA)