‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

पूर्व विधायक सुरेश राठौर फिर चर्चाओं में, महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कार पुलिस ने की सीज

0
Former MLA Suresh Rathoure

नवीन समाचार, हरिद्वार, 14 मई 2024 (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर विवादों में फिर घिर गये हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक महिला के बाल संवारते हुए दिखाई दे रहे हैं। उधर उनकी ‘विधायक’ लिखी गाड़ी को भी पुलिस ने सीज किया है।

इस कारण हुई कार सीज (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

(Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral) Car of Former BJP MLA Seizedथाना मुनिकी रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वाहन पर विधायक लिखा हुआ था, जबकि सुरेश राठौर पूर्व विधायक हैं। वह वाहन में मौजूद नहीं थे। जो लोग वाहन में थे वह उनके परिजन बताए जा रहे हैं। इस कारण वाहन को सीज कर दिया गया है।

सुरेश राठौर ने इस मामले में कहा, ‘मेरी गाड़ी से आगे-आगे मेरे कुछ रिश्तेदार चल रहे थे पीछे से मैं आ रहा था। मुनि की रेती चौकी प्रभारी से बात करने के बाद भी वह नहीं माने और उन्होंने वाहन को सीज कर दिया। चालान भी किया जा सकता था, लेकिन दारोगा बात करने के बाद भी नहीं माने तो मैंने भी कोई शिकायत कहीं नहीं की।’

वीडियो में महिला के बाल संवारते हुये दिखे (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

वहीं, बुधवार को पूरे दिन पूर्व विधायक सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। महिला वीडियो बनाते हुए उनका मजाक भी उड़ा रही है। देखें वीडियो:

विधायक बोले यह उनकी फिल्म का हिस्सा है (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

इस मामले में पूर्व विधायक का कहना है कि वीडियो में जो महिला दिख रही है वह सहारनपुर की रहने वाली है और अभिनेत्री हैं। इनके पति से इनका तलाक का मामला चल रहा है। रविदास पीठ में इनका हमेशा आना-जाना लगा रहता है। पीठ की यह पदाधिकारी भी हैं। कई पिक्चर हाल और साइट पर मेरी फिल्म ‘गंगा संग रविदास’ प्रदर्शित भी हो रही है।

तीसरी फिल्म ‘भाभी जी विधायक हैं’। इसमें मैं मुख्य भूमिका में हूं। फिल्म में भी मेरा नाम सुरेश राठौर ही है। हास्य आधारित फिल्म में इस तरह के कई दृश्य फिल्माए गए हैं। किसी के बहकावे में आकर उन्होंने स्वयं ही इस वीडियो को वायरल कर दिया। फिलहाल इस पर अब कोई साजिश करे या दुष्प्रचार की नीयत से काम करे तो मैं क्या ही कर सकता हूं। (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

स्थापित किया है गुरु रविदास अखाड़ा, खुद को घोषित किया है रविदास आचार्य (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर स्वयं को ‘रविदास आचार्य’ कहते हैं, उन्होंने गुरु रविदास अखाड़ा भी बनाया हुआ है। वह विधायक रहते भी कई बार चर्चाओं में रहे हैं। उन पर वर्ष 2021 में दुष्कर्म के आरोप भी लगे थे और इससे पहले भी उनके वीडियो उनके बयानों के कारण वायरल होते रहे हैं। उनका अपनी विधानसभा में 52 प्रतिशत लोगों के पाकिस्तानी होने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

स्पष्टीकरण : यहां हम स्पष्ट कर दें कि चूंकि यह पूर्व विधायक इस वीडियो को स्वयं ही फिल्म का हिस्सा बता चुके हैं और वीडियो को महिला द्वारा स्वयं ही वायरल करने की बात कही है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। इस कारण ही हम इस वीडियो को यहां दिखा रहे हैं। अन्यथा न दिखाते। हमारा उद्देश्य किसी की छवि खराब करना नहीं है। (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Former MLA Suresh Rathore video with Woman Viral)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page