हरीश रावत के परिवारवाद पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को किया अलविदा…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 मार्च 2024 (Former Municipal President bids goodbye Congress)। हरिद्वार सीट पर कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जिद के आगे 11 दिनों तक टिकने के बाद आखिर हथियार डाल दिये और हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को सीधे लोक सभा का टिकट दे दिया। वीरेंद्र हरीश रावत के बाद उनकी पत्नी रेणुका रावत व बेटी अनुपमा के बाद उनके परिवार के चौथे सदस्य हैं जिन्हें सीधे विधानसभा या लोकसभा का टिकट मिला है। इन स्थितियों पर रुड़की के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
हरीश रावत जैसे नेताओं को केवल अपने परिवार के सदस्य ही दिखते हैं (Former Municipal President bids goodbye Congress)
त्यागपत्र देते हुये कौशिक ने हरीश रावत पर आरोप लगाया कि वह किसी भी निष्ठावान कार्यकर्ता को उभरने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में धन बल पर टिकट बांटे जा रहे हैं। इसलिये वह हरीश रावत के परिवारवाद को बढ़ावा देने, अपने परिवार के सदस्य को टिकट देने के कारण त्याग पत्र दे रहे हैं। याद दिलाया कि उन्हें छात्र जीवन से राजनीति-समाज सेवा करते हुए 35-40 वर्ष हो गए हैं। लेकिन हरीश रावत जैसे नेताओं को पार्टी के कार्यकर्ता नजर नहीं आते हैं, केवल अपने परिवार के सदस्य ही दिखते हैं। (Former Municipal President bids goodbye Congress)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Former Municipal President bids goodbye Congress)