विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। समाचार माध्यम कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ? उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

July 27, 2024

उत्तराखंड में अब मजदूरों के बच्चे भी करेंगे मेडिकल व इंजीनियरिंग में डिग्री-डिप्लोमा, वह भी बिल्कुल फ्री, फ्री फ्री, 13 लाख मजदूरों को मिलेगा लाभ…

0

Free Medical and Engg for Laborers Children

नवीन समाचार, देहरादून, 26 फरवरी 2024 (Free Medical and Engg for Laborers Children)। उत्तराखंड में अब श्रमिकों-मजदूरों के बच्चे भी बच्चे मेडिकल व इंजीनियरिंग की डिग्री की महंगी पढ़ाई के साथ के साथ डिप्लोमा यानी पॉलिटेक्निक और आईटीआई भी कर सकेंगे और वह भी फ्री में यानी पूरी तरह से निःशुल्क। उनकी पढ़ाई का खर्चा उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड उठाएगा।

(Free Medical and Engg for Laborers Children)उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत पौने पांच लाख श्रमिकों के बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ पॉलीटेक्निक व आईटीआई आदि की निःशुल्क पढ़ाई फ्री कराने के लिये सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि कर्मकार बोर्ड की ओर से पहले से श्रमिकों के कौशल विकास के क्षेत्र में काम किए जा रहे हैं। जबकि अब बोर्ड इन श्रमिकों के आश्रितों को पढ़ाकर आगे बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ने जा रहा है। इसके लिए जिन श्रमिकों के बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्टनिक, आईटीआई की प्रवेश परीक्षा पास करते हैं, तो उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा बोर्ड खुद उठाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भवन एवं अन्य निर्माण क्षेत्र में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत तय पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले बच्चों के छात्रावास के खर्चे के साथ ही वर्दी, पाठ्य पुस्तकों व फीस का खर्चा बोर्ड द्वारा उठाया जाएगा। आईटीआई और पॉलिटेक्निक से तीन साल में 75 बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी।

13 लाख से अधिक श्रमिकों के बच्चे आएंगे लाभ के दायरे में (Free Medical and Engg for Laborers Children)

बोर्ड में वर्तमान में 4.76 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। इनमें 310499 श्रमिक सक्रिय एवं 164492 श्रमिक निष्क्रिय हैं। इस योजना का लाभ सभी पंजीकृत श्रमिकों और उनके आश्रितों को मिलेगा। इसके अलावा अंसगठित श्रमिकों, घरेलू, मनरेगा, एसएचजी, कृषि एवं भूमिधर, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी वर्क्स, नगरीय असंगठित श्रमिकों, ठेला, फेरीवाला, ईंट भट्टा, मछुवारों आदि अन्य स्तरों पर पंजीकृत श्रमिकों को भी यह लाभ मिलेगा और इस दायरे में करीब 13 लाख से अधिक श्रमिक आएंगे। (Free Medical and Engg for Laborers Children)

श्रमिकों को स्वास्थ्य-चिकित्सा के लिये ईएसआई की सुविधा (Free Medical and Engg for Laborers Children)

उत्तराखंउ सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को किसी भी तरह की आयु सीमा के बंधन से मुक्त करते हुए सभी को ईएसआई की सुविधा देने की योजना बनाई है। इस पर आने वाला सारा खर्चा बोर्ड ही उठाएगा। योजना के तहत श्रमिकों को ईएसआई की सुविधा से जोड़ा जाएगा, और उन्हें मेडिकल की सुविधा दी जायेगी। (Free Medical and Engg for Laborers Children)

प्रदेश के श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि सीएम के दिशा निर्देश में पंजीकृत श्रमिकों के कौशल विकास पर काम किया जा रहा है। उनके बच्चों की उच्च शिक्षा का भी खर्चा बोर्ड उठाएगा। मेडिकल सुविधा के लिए ईएसआई से जोड़ा जाएगा। (Free Medical and Engg for Laborers Children)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :