‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 2, 2024

Gaukashi : उत्तराखंड से गोकशी कर यूपी में लग्जरी गाड़ियों से हो रही प्रतिबंधित मांस की आपूर्ति, 3 गिरफ्तारए 8 की तलाश…

0

Gaukashi

Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,

नवीन समाचार, मुरादाबाद, 23 दिसंबर 2023। उत्तराखंड में गोकशी (Gaukashi) कर यूपी में प्रतिबंधित मांस की लग्जरी गाड़ियों से आपूर्ति किये जाने का मामला सामने आया है। ऐसे तीन आरोपितों को यूपी पुलिस ने मुरादाबाद जनपद के भोजपुर क्षेत्र से 75 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में यूपी पुलिस को यूपी व उत्तराखंड के फरार हुये 8 लोगों की तलाश है।

भोजपुर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि बीती रात ढेला नदी के पुल के पास पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगे। टीम ने घेराबंदी करके कार को घेर लिया। मौके से तीन आरोपित पकड़ लिए हैं।

कार में 75 किलो मांस बरामद किया गया। इस मामले में आरोपित नईम, फैजान व सद्दाम निवासी ढकिया थाना डिलारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब आरोपितों ने बताया कि उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी अशोक पशु उपलब्ध कराता है।

दावा किया कि आरोपित गांव के जंगल में पशुओं को काटकर लग्जरी गाड़ी से मीट की आपूर्ति करते हैं। वहीं ठाकुरद्वारा की नई बस्ती निवास नन्हें, गांव ढकिया निवासी अली तंजीम, नफीस, उधम सिंह नगर के थाना कुंडा के गांव दुर्गापुर निवासी अशोक और भोजपुर के जामा मस्जिद मोहल्ला निवासी अनीस मौके से भाग गए। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Gaukashi) : बड़ा समाचार: सुबह-सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दो बदमाश दबोचे

Gaukashi, Gauvanshiy Pashu. Gaukashi par Police Karrwai, Gau Taskar,  Gau Taskar Giraftar,Police Encounter, Poliec, नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 मई 2023 (Gaukashi)। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगी हरिद्वार जनपद की सीमा पर मंगलवार सुबह एक बाद फिर हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। इससे पहले भी दो दिन पूर्व गौकशी के मामले में एक बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…

प्राप्त जानकारी मंगलवार तड़के पुलिस को बदमाशों की क्षेत्र में हरकत की सूचना मिली थी। बताया गया है कि इस सूचना पर मौके पर पहुंची भगवानपुर और बुग्गवाला पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली में गोली मारकर काबू में किया गया। जबकि 3 बदमाश भागने में सफल रहे। यह भी पढ़ें : पहाड़ के बेटे को मिली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी

मुठभेड़ की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने मौके पर जाकर घटनास्थल का और अस्पताल जाकर घायल बदमाशों का हाल जाना। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : हाईकोर्ट ने एलटी संवर्ग की भर्ती परीक्षा नए सिरे से कराने के आदेश, योग्यता पर भी साफ की स्थिति

पुलिस का कहना है कि हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। इसकी जांच कर रही है। घायल बदमाशों के नाम रिहान और आस मोहम्मद हैं। उन पर कई मुकदमे पहले से दर्ज है साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश चल रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page