ऑनलाइन रुपये डबल करने के ऐप के झांसे में आयी युवती, गंवाये साढ़े छह लाख रुपये
नवीन समाचार, देहरादून, 15 मार्च 2024 (Girl falls prey to app for doubling money online)। आज के दौर में भी लोग विश्वास करते हैं कि कोई उनके रुपये किसी तरीके से दोगुने कर देगा। राजधानी देहरादून नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर ऑनलाइन ऐप पर रुपये डबल यानी दोगुने करने के लालच में लाखों रुपए गंवा दिये हैं। अब पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 6 मार्च 2024 को भद्रकाली एनक्लेव निवासी युवती ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 मई 2023 से लेकर 15 जुलाई 2023 के बीच उसके व्हाट्सएप पर किसी ने एक लिंक भेजा। जिसके बाद उसके पास फोन आया और फोनकर्ता ने एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐसे में युवती ने ऐप डाउनलोड किया। जब युवती ने ऐप खोला तो उसमे अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के जरिए रुपये डबल यानी दोगुने करने के बारे में लिखा हुआ था।
इसके अलावा युवती को ग्रुप में भी जोड़ दिया, जिसमें 800 लोग जुड़े हुए थे। युवती रुपये दोगुने करने के लालच में आ गई और फोनकर्ता के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 6.50 लाख रुपए विभिन्न तरीकों में जमा करा दिए, लेकिन जब रुपए वापस लेने की बात कही गई तो ग्रुप बंद कर दिया गया। वहीं, जब युवती ने ऐप के बारे में जानकारी जुटाई तो वो गूगल प्ले स्टोर पर था ही नहीं। जिससे युवती को ठगी का एहसास हुआ। (Girl falls prey to app for doubling money online)
अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Girl falls prey to app for doubling money online)
थाना रायपुर के प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़िता ने जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए। उसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा युवती के पास आए फोन नंबरों की डिटेल भी निकाली जा रही है। (Girl falls prey to app for doubling money online)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girl falls prey to app for doubling money online)