हल्द्वानी : नया-नया पार्षद, शपथ ग्रहण करते ही की असलहे लेकर मारपीट, तोड़फोड़.. काम किया ठप, अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 फरवरी 2025 (Haldwani-Case Filled against New Councilor for)। कहावत है ‘नया नया मुल्ला अधिक प्याज खाता है’, कुछ ऐसा ही नए-नए पद प्राप्त करने वाले भी करते हैं। शहर में सीवर लाइन और पाइपलाइन डालने वाले एक कंपनी के मजदूरों के साथ शहर के एक नवनिर्वाचित पार्षद पर मारपीट, तोड़फोड़ और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। पूरे मामले में कंपनी के प्रबंधक ने पुलिस में पार्षद के विरुद्ध मुखानी थाने में अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शराब के नशे में मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप
कंपनी के प्रबंधक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत एडीबी वित्त पोषित परियोजना के तहत निजी कंपनी द्वारा शहर में पेयजल एवं सीवरेज का कार्य किया जा रहा है। बीते दिन शहर के एक पार्षद, उसके तीन भाइयों और 8 से 10 अन्य लोगों ने मजदूरों के कैंप कार्यालय में पहुंचकर शराब के नशे में मजदूरों से मारपीट की और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया।
घटना के बाद परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से बंद (Haldwani-Case Filled against New Councilor for)
इसके अलावा परियोजना की मशीनरी और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोपियों ने मजदूरों और कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि अराजक तत्वों ने काम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
पूरे मामले में कंपनी के प्रबंधन ने मुखानी थाने में आरोपितों के विरुद्ध शिकायत देकर अभियोग दर्ज कराया है। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मामले में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Haldwani-Case Filled against New Councilor for)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Case Filled against New Councilor for, Nainital News, Haldwani News, Case Filled against New Councilor, New councilor, after taking oath, started fighting with weapons, Vandalism, ADB Sewerage Work stopped, case registered, Haldwani, Crime, Assault, Gun Threat, Municipal Corporation, ADB Project, Drunken Violence, Pipeline Workers, Construction Dispute, Police Case, Law and Order, Criminal Investigation, Local Politics, Public Safety, Justice,)