हल्द्वानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक पर आरोप लगाने वाली लैब संचालक महिला का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
-तलाकशुदा होते हुए कुंवारी बताकर शादी के लिये फंसाने, आत्महत्या के लिये मजबूर करने व ब्लेकमेल करने के भी आरोप
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 जुलाई 2024 (Haldwani-Criminal History of Lab Operator Woman)। हल्द्वानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाने वाली महिला का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आरोपों के अनुसार उस पर हनी ट्रैप करने के, तलाकशुदा होते हुए खुद को कुंवारी बताकर शादी के लिये फंसाने और आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप में अभियोग भी दर्ज हो चुके हैं। पढ़ें पूर्व मामला :हल्द्वानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक पर अपनी पत्नी से न बनने की बात कह लैब संचालक महिला से करीबी बढ़ाने और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप, अभियोग दर्ज
आत्महत्या करने वाले युवक के साथ होटल में थी !
ऐसे ही एक मामले के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी स्थित लैब की मालकिन पर आरोप है कि उसकी वजह से 31 दिसंबर 2021 को नये वर्ष के स्वागत के दिन ग्राम देवीधूरा पोस्ट पटवाडांगर नैनीताल निवासी मानीला अल्मोड़ा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कंचन कुमार नाम के व्यक्ति ने अल्मोड़ा जनपद के शहरफाटक स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली थी।
इस दौरान वह भी होटल में थी। उस पर युवक को रुपयों के लिये प्रताणित करने, दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने, पूर्व में दोनों के बीच साढ़े पांच लाख रुपये में समझौता करने सहित कई आरोप भी लगे थे।
तलाकशुदा थी, कुंवारी बताकर तय की शादी
वहीं 21 मई 2023 को आरोपित महिला तथा उसके माता-पिता, चाचा व बड़ी बहन के विरुद्ध दर्ज मामले के अनुसार उसने स्वयं को कुंवारी बताकर हल्द्वानी के प्रकृति विहार नीलियम कॉलोनी निवासी युवक से एकतरफा तरीके से 3 मई 2023 को शादी की तिथि तय की। लड़के वालों ने शादी पर लगभग 8 लाख रुपये खर्च किये।
लेकिन इससे पहले ही लड़के वालों को पता चल गया कि न केवल आरोपित महिला की पहले शादी हो चुकी थी, बल्कि 18 मार्च 2023 को तलाक भी हो चुका था। इस पर लड़के वालों ने शादी तोड़ दी तो आरोपित महिला ने लड़के को आत्महत्या करने और सुसाइड नोट में उसका नाम लिखकर जाने की धमकी दी।
बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर ब्लेकमेल करने की कोशिश (Haldwani-Criminal History of Lab Operator Woman)
जबकि इससे पूर्व 2020 में गौलापार के दौलतपुर गंगापुर निवासी एक युवक ने आरोपित महिला पर दोस्ती करने के बाद शादी करने के लिये दबाव बनाने और बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर ब्लेकमेल करने का आरोप लगाया था। जबकि लड़के का कहना था कि उसने कभी भी उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाये थे। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उसने एक चिकित्सक पर दुष्कर्म करने और उसके बच्चे को जन्म देने की अफवाह भी फैलाई थी।
बताया गया है कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है। अब उसने दुष्कर्म व बच्चे को जन्म देने की कहानी को बदलकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप लगाये हैं। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। (Haldwani-Criminal History of Lab Operator Woman)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Criminal History of Lab Operator Woman, Haldwani, Honey Trapp, Woman, Mahila, Criminal History, Criminal History of Woman, Lab Operator, Blackmail)