Crime Sex

हल्द्वानी में पुलिस पर हमला करने वाले बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाएं व 3 पुरुष गिरफ्तार…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-हल्द्वानी के मल्लिका व मिनी पैराडाइज होटलों में चल रहा था ग्राहकों को लड़कियों के माध्यम से सैक्स व नशे की डोज दिलाने का गंदा धंधा, मामले में रुद्रपुर के गॉधी पार्क स्थित होटल अमन व हल्द्वानी के होटल कपीस का नाम भी आया
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 मई 2023। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में गत दिवस पुलिस पर हमला करने वाले बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड करते हुए, 3 महिलाओं व 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हल्द्वानी के मल्लिका व मिनी पैराडाइज होटलों ग्राहकों को लड़कियों के माध्यम से सैक्स व नशे की डोज दिलाने का गंदा धंधा चलने की बात प्रकाश में आई है। साथ ही रुद्रपुर के गॉधी पार्क स्थित होटल अमन व हल्द्वानी के होटल कपीस का नाम भी आया है। एसएसपी ने संबंधित पुलिस टीम को 5000 रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया है।

उल्लेखनीय है कि गत 14 मई को नैनीताल जनपद की एएसटीयू यानी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने थाना बसन्ती पश्चिमी बंगाल में भादंवि की धारा 363 व 365 के अभियोग से संबंधित एक नाबालिग का रेलवे स्टेशन से रज्जक पाइक पुत्र बजैल पाइक नाम के आरोपित के कब्जे से सकुशल मुक्त कराया था। इस मामले में पीड़िता ने सैक्स रैकेट चलाने वाली तानिया शेख द्वारा उसे लगातार नशे के इंजेक्शन देने और जिस्म फरोसी के लिए भेजने के सनसनीखेज खुलासे किए थे।

इस मामले में जिस्म फरोसी वाले घर के मकान मालिक एवं उसके पुत्र व 7-8 अन्य लोगों के द्वारा पुलिस टीम के साथ मार-पीट भी की गयी थी, एवं पकड़े गए आरोपित को छुड़ाने का प्रयास भी किया था। इस मामले में 15 मई की रात्रि कोतवाली हल्द्वानी में भादंवि की धारा 147, 186, 212, 225, 332, 353, 504, 341 व 342 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मकान मालिक आसिम रजा तथा उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसके बाद मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए अभियोग की गहन जॉच एवं मारपीट एवं सैक्स रैकैट में संलिप्त सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए थे। जांच में निरीक्षक ललिता पांडेय की जांच में पता चला कि आरोपित तानिया शेख बरामद किशोरी एवं अन्य लड़कियों को मल्लिका होटल हल्द्वानी में तथा रज्जक पाईक के साथ अलग-अलग लोगो से नशा देकर जिस्मफरोशी कराने हेतु भेजती थी। इधर 17 मई को तानिया शेख दमुवाढूंगा क्षेत्र में सरदार की कोठी के पास एक घर में उमा नाम की एक महिला सहित दो अन्य पीड़ित महिलाओं के साथ मिली। पुलिस ने उन्हें भी मुक्त कराया।

इन मुक्त कराई महिलाओं में से एक महिला ने बताया कि तानिया ने उससे भी लगातार 9 महीने तक अलग-अलग होटलों व अलग स्थानो में भेजकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया। तानिया के उत्पीड़न से परेशान होकर वह महिला उमा के घर मे काम करने लगी। लेकिन उमा भी अपने पति मुकेश कुमार के साथ मिलकर होटल मिनी पैराडाइज व मल्लिका होटल मे अपने पति मुकेश कुमार के साथ मिलकर महिला व अन्य कई लड़कियों से अलग-अलग ग्राहकों के पास भेजकर जिश्मफिरोशी व नशा करवाती थी।

इसके अलासा मामले में प्रकाश में आये व्यक्ति नौशाद नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह तानिया व उमा के लिये काम करता है एवं फोन आने पर अपनी गाड़ी संख्या डीएल04सीएवी-1304 से लड़कियों को होटलों व अन्य स्थानो पर लाने व ले जाने का काम करता है।

अब इस मामले में पुलिस ने तानिया शेख पत्नी अनारूल शेख निवासी रनचन्द्रा, खली, दखनीश्वर 24 परगना, बसन्ती पोस्ट सोना काली पश्चिमी बंगाल, उमा पत्नी मुकेश कुमार निवासी शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम, रंजीता उर्फ पलक पत्नी प्रकाश विश्वास निवासी दिनेशपुर, मुकेश पुत्र शिवचरण निवासी शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम, रज्जक पाईक पुत्र बजैल पाईक निवास दक्षिण राईपुर पश्चिम बंगाल व नौशाद पुत्र अताउल्लाद निवासी जे-49 गली नंबर 7 कालका नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply