हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये डीएम ने दिये निर्देश, सामने आयी महत्वपूर्ण जानकारी
![हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये डीएम ने दिये निर्देश, सामने आयी महत्वपूर्ण जानकारी 1 IAS Vandana Singh DM Nainital](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/IAS-Vandana-Singh-DM-Nainital.webp?fit=1024%2C892&ssl=1)
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जनवरी 2025 (Haldwani-Nainital Highway-DM gave Instructions)। हल्द्वानी की खासकर हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर काठगोदाम-रानीबाग के दौरान लगातार लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न सड़कों की प्रगति की समीक्षा हेतु बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिला कार्यालय नैनीताल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी ने रामनगर-काशीपुर व काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही रानीबाग में अंडरपास, गुलाबघाटी मार्ग के उपचार तथा हल्द्वानी की यातायात समस्या के समाधान हेतु वैकल्पिक मार्गों पर भी चर्चा हुई। यह भी पढ़ें : कुमाऊं मंडल में नैनीताल-हल्द्वानी सड़क के चौड़ीकरण सहित 5 करोड़ से अधिक लागत से बन-संवर रही हैं 56 सड़कें, गरारी मुक्त होगा, विकास कार्यों में बदलेगा गियर…
काठगोदाम के गौला पुल से अमृतपुर तक गुलाबघाटी बाइपास का सर्वे पूरा
![हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये डीएम ने दिये निर्देश, सामने आयी महत्वपूर्ण जानकारी 2 (Haldwani-Nainital Highway-DM gave Instructions)](https://i0.wp.com/hsns.hindusthansamachar.in/uploads/2025/01/29/403c589aa1779bc0360dec9035e1f666_1372976869.jpg?resize=640%2C274&ssl=1)
इस दौरान जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्गों व सड़कों के चौड़ीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भवाली खंड के अंतर्गत मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल काठगोदाम के गौला पुल से अमृतपुर तक जाने वाले गुलाबघाटी के वैकल्पिक मार्ग की प्रगति की जानकारी ली।
लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग का सर्वे पूरा हो चुका है और लगभग ढाई हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण शेष है। इस वन भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव ऑनलाइन किया जा चुका है। इस पर डीएम ने कहा कि वन अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए तथा मार्ग निर्माण की डीपीआर तैयार की जाए।
नरीमन चौक से गौला पुल तक सड़क चौड़ीकरण
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग को नरीमन चौक से गौला पुल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यह हिस्सा मूल परियोजना में शामिल था, लेकिन अतिक्रमण के कारण कार्य रुका हुआ था। अब अतिक्रमण हटाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि बजट का समुचित उपयोग हो सके।
गुलाबघाटी चौड़ीकरण एवं रानीबाग के अंडरपास के लिये 5 को खोली जाएगी निविदा
गुलाबघाटी मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर भी डीएम ने जानकारी ली। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ने बताया कि रानीबाग व गुलाबघाटी के लिए कंसल्टेंसी निविदा 5 फरवरी को खोली जाएगी, जिसके बाद सर्वे एवं डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। डीएम ने सभी आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आपदा पूर्व वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नैनीताल को काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग का सड़क सुरक्षा ऑडिट शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा का सत्र शुरू होने से पहले वैकल्पिक मार्गों को तैयार किया जाए, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बनी रहे और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके।
आपदाग्रस्त चुकुम व अमरपुर गांवों का आमपोखरा में पुनर्वास का प्रस्ताव तैयार (Haldwani-Nainital Highway-DM gave Instructions)
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित चुकुम गांव व आंशिक अमरपुर के पुनर्वास प्रस्ताव पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की। नवीन पुनर्वास नीति-2021 के तहत इन गांवों के निवासरत परिवारों को आमपोखरा में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। डीएम ने बताया कि प्रस्तावित भूमि का भूगर्भीय निरीक्षण करने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संस्तुति के साथ प्रस्ताव शासन को शीघ्र प्रेषित किया जाएगा।
एसडीएम रामनगर राहुल शाह ने जानकारी दी कि चुकुम गांव में पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार 97 परिवार निवासरत हैं, जिनमें 45 परिवार अनुसूचित जाति व 52 परिवार सामान्य जाति के हैं। अनुसूचित जाति के 22 परिवारों के नाम भूमि दर्ज है, जबकि सामान्य जाति में 8 परिवारों के पास भूमि का कोई राजस्व अभिलेख नहीं है। इसी तरह आंशिक अमरपुर में कुल 39 परिवार निवासरत हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के 11 व सामान्य जाति के 28 परिवार शामिल हैं।
इनमें अनुसूचित जाति के 9 परिवार व सामान्य जाति के 28 परिवार बिना किसी राजस्व अभिलेख के सरकारी भूमि पर काबिज हैं। डीएम ने बताया कि इन प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु नवीन पुनर्वास नीति 2021 के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रवीण कुमार, लोनिवि अधिकारी अशोक चौधरी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, एसडीएम रामनगर राहुल शाह, कैंची विपिन पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (Haldwani-Nainital Highway-DM gave Instructions)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Nainital Highway-DM gave Instructions, Nainital News, Haldwani-Nainital Highway, DM Nainital, DM Vandana Singh, DM’s Instructions, traffic jams on Haldwani-Nainital highway, DM gave instructions to solve the problem of frequent traffic jams on Haldwani-Nainital highway, important information came to light,)