‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

ऐसा शातिर निकला हल्द्वानी का ‘ओसामा’, मर्सिडीज सहित 3 गाड़ियों सहित 11 लाख का लगा गया ‘चूना’

Dhokhadhadi Online Cyber Fraud

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 नवंबर 2024 (Haldwanis Osama duped 11 lakhs including 3 Cars)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 11 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित साजिद ने इस मामले में पुलिस को शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे फँसाया (Haldwanis Osama duped 11 lakhs including 3 Cars)

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के निवासी साजिद ने बताया कि उसकी जान-पहचान हल्द्वानी निवासी ओसामा पुत्र इलियास से थी। ओसामा ने खुद को बैंगलोर एयरपोर्ट में एचआर के पद पर तैनात बताया और दावा किया कि वह साजिद की गाड़ियों को एयरपोर्ट में टैक्सी के रूप में लगवाकर हर महीने अच्छा मुनाफा दिला सकता है।

(Haldwanis Osama duped 11 lakhs including 3 Cars मर्सिडीज़-बेंज़ E-क्लास - विकिपीडियाओसामा की बातों पर विश्वास कर साजिद ने मर्सिडीज ए-क्लास, सियाज और एक अन्य गाड़ियां खरीदकर उसे सौंप दीं। इसके अतिरिक्त ओसामा ने सिक्योरिटी, चालक के वेतन, पार्किंग शुल्क और अन्य कागजात के नाम पर 10,98,987 रुपये भी ले लिए।

फर्जी दस्तावेजों का हुआ खुलासा 

17 अगस्त 2024 को ओसामा मर्सिडीज लेकर बैंगलोर चला गया। उसने साजिद को आश्वासन दिया कि गाड़ी एयरपोर्ट पर लग जाएगी और अगले महीने से किराया मिलना शुरू हो जाएगा। कुछ समय बाद साजिद को ओसामा की गतिविधियों पर शक हुआ। जब साजिद ने अपनी गाड़ी के चालक से संपर्क किया तो पता चला कि गाड़ी एयरपोर्ट पर नहीं लगी और चालक को कोई वेतन भी नहीं मिला। साजिद ने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि ओसामा ने जो दस्तावेज उसे दिए थे, वे फर्जी थे।

पुलिस की कार्रवाई

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि साजिद की शिकायत पर ओसामा के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला कि ओसामा वर्तमान में बैंगलोर के न्यू टैंपल रोड रेसिडेंसी में रह रहा है। पुलिस ने मामले का अनावरण जल्द करने का आश्वासन दिया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Haldwanis Osama duped 11 lakhs including 3 Cars, Nainital News, Haldwani News, Fraud, Crime News, Fraud in the Name of Bengaluru Airport, Haldwani’s ‘Osama’ turned out to be so cunning that he duped of 11 lakhs including 3 cars including Mercedes, Fraud Case, Haldwani News, Banbhulpura Incident, Police Investigation, Bengaluru Connection, Fake Documents, Car Fraud, Mercedes Scam, Sajid Complaint,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page