Astha

हनुमान जयंती पर हुआ भगवा ध्वज का आरोहण, चढ़ाया गया 51 किलो का लड्डू, जगह-जगह हुए अखंड रामायण, सुंदर कांड व हनुमान चालीसा के पाठ…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अप्रैल 2023। (Saffron flag was hoisted on Hanuman Jayanti, 51 kg laddoos were offered, Akhand Ramayana, Sundar Kand and Hanuman Chalisa were recited at various places) सर्व धर्म की नगरी सरोवरनगरी नैनीताल में इस वर्ष हनुमान जयंती सर्वाधिक बड़े स्तर पर मनाई गई। इस दौरान पूरे नगर में इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए। पहली बार डीएसए मैदान के पास पूर्व से स्थापित भगवा ध्वज की जगह नये भगवा ध्वज का आरोहण किया गया। इसके लिए रिक्शा स्टेंड से लेकर नयना देवी मंदिर तक के पूरे मार्ग को भगवा एवं भगवान हनुमान के चित्र युक्त झंडों एवं रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाया गया था। यह भी पढ़ें : दो पुलिस कर्मियों ने महिला से किया दुष्कर्म, इनमें से एक उम्रदराज और अब सेवानिवृत्त भी…

जय श्री राम सेवा दल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या भी पहुंचीं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री धामी का नाम लेकर जनता को हनुमान जयंती की बधाई दी। इस दौरान नयना देवी मंदिर स्थित हनुमान जी की मूर्ति को 51 किलोग्राम के लड्डू का भोग लगाया गया, तथा इसे प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। महाभंडारे का भी आयोजन किया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: माता-पिता घर में लड़ने में व्यस्त थे, तभी 10 साल का मासूम अकेले पहुंचा थाने, बोला-पुलिस अंकल….

आयोजन में आयोजक संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अनिल ठाकुर, कुंदन तुलारा, नितिन कार्की, तरुण लूथरा, सोनू बिष्ट, राहुल, इंदर रावत, राजेश, विवेक वर्मा, पंकज व विनोद सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योगदान दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: नगर में फिर चोरी…

उधर नयना देवी मंदिर में भी इस अवसर पर अलग से विशेष आयोजन हुआ। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा के साथ दोपहर में सुंदर कांड का पाठ किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। भगवान हनुमान को समर्पित बाबा नीब करौरी द्वारा स्थापित हनुमान गढ़ी मंदिर में भी इस मौके पर सुंदर कांठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही विशेष हनुमान पूजा एवं आरती भी की गई। भंडारा व प्रसाद वितरण भी किया गया। श्रीराम सेवक सभा भवन में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही भजन-कीर्तन हुए एवं हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। सूखाताल बंगाली कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा-पाठ, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह भी पढ़ें : पिछले कुछ घंटों में 2 बार डोली उत्तराखंड की धरती, आपने महसूस की ?

उधर ज्योलीकोट के ग्राम स्यालीखेत स्थित ग्वेलज्यू धाम में भी इस अवसर पर मंदिर के स्थापना दिवस के तहत अखंड रामचरित मानस का पाठ किया गया। भजन-कीर्तन, भंडारा एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। उधर नैना गांव पर नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हनुमान मंदिर में इस दौरान हनुमान जी की नई मूर्ति की स्थापना की गई। जबकि पुरानी मूर्ति को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में विसर्जित किया गया। सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ तथा भजन-कीर्तन भी किया गया। चोपड़ा स्थित वैष्णो देवी मंदिर एवं ज्योलीकोट स्थित भूमिया मंदिरों में भी अखंड रामचरित मानस का पाठ किया गया। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में हुए बवाल के मामले में नया मोड़, करीब 800 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply