‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 6, 2024

हरेला पखवाड़े का शुभारंभ, न्यू क्लब में अध्यक्ष व सचिव का नोनयन, यूकेएसएसएससी की परीक्षा, परीक्षा परिणाम, कुमाऊं विश्वविद्यालय की मानद उपाधि

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के हरेला पखवाड़े का हुआ शुभारंभ 

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जुलाई 2024 (Nainital News Today 7 July 2024 Navin Samachar)। पर्यावरण एवं कृषि को समर्पित पारम्परिक लोक पर्व हरेला का परंपरानुसार 7 अनाजों के बीजों की बुवाई के साथ नैनीताल में हरेला पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा आज 21 टोकरियों में शगुन आंखर के साथ हरेला बो कर हरेला पखवाड़े की शुरुआत की गयी।

Nainital News Today 7 July 2024 Navin Samacharक्लब की वरिष्ठ सदस्य गीता शाह के नेतृत्व में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रगति जैन, संरक्षक मीनू बुधलाकोटी, शोभायात्रा संयोजक रानी साह, उपाध्यक्ष अमिता साह, सह संयोजक कंचन जोशी, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, रमा भट्ट, शगुन आंखर गायक सुमन पंत, दीपा जोशी, कमला पांडे, नीमा जोशी के साथ क्लब की वरिष्ठ सदस्य जीवंती भट्ट, संगीता श्रीवास्तव, कविता त्रिपाठी, सीमा सेठ, रमा तिवारी, डॉ. पल्लवी गहतोड़ी, रेखा पंत, सरिता त्रिपाठी, जया वर्मा, सरस्वती सिराला व नीलम गुप्ता आदि द्वारा इस आयोजन में योगदान दिया गया।

हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रो. गोवर्धन मेहता को दी गयी कुमाऊं विश्वविद्यालय की मानद उपाधि

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में डॉ. कल्लम अंजी रेड्डी चेयर, विश्व-प्रसिद्ध रसायनज्ञ और वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. गोवर्धन मेहता से मुलाकात की और उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अनुमोदित डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की। साथ ही उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रगति और नवाचारों से भी अवगत कराया।

कुविवि के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत द्वारा पद्मश्री प्रो. गोवर्धन मेहता  से मुलाकात कर 18वें दीक्षांत समारोह में अनुमोदित डीएससी की मानद ...उल्लेखनीय है कि प्रो. गोवर्धन मेहता भारतीय विज्ञान संस्थान के निदेशक भी रहे हैं, और हैदराबाद विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर और कुलपति के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने 450 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं और उन्हें भारत व विदेशों से 40 से अधिक मानद डॉक्टरेट की उपाधियाँ मिल चुकी हैं। वे प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद और कैबिनेट की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।

1663 के बाद से 50 से भी कम भारतीयों को फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी (एफआरएस) के रूप में चुना गया है, प्रो. गोवर्धन मेहता उनमें से एक हैं। 1995 में वह अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक बने थे। उन्हें ट्राइस्टे पुरस्कार, फ्रांसीसी पुरस्कार लीजन डीश्होनूर और जर्मनी का प्रतिष्ठित क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट (बुंडेस्वर्डिएन्स्ट्रेज) पुरस्कार भी मिला है।

2062 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1313 ने दी यूकेएसएसएससी की वाहन चालक परीक्षा

नैनीताल। यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून की ओर से आयोजित वाहन चालक पदों की लिखित परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण आयोजित हुई। जनपद के अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया कि यह परीक्षा जनपद के पांच केंद्रों में आयोजित की गयी। इस परीक्षा में कुल 2062 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1313 परीक्षार्थी उपस्थित और 749 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने रविवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत बीए, बीएससी व बीकॉम के पुराने पाठ्यक्रम के साथ एमएससी-पर्यावरण विज्ञान, एमजेएमसी, बीएससी-सूचना प्रौद्योगिकी, एमबीए-ग्रामीण प्रबंधन, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, फूड टेक्नोलॉजी, जैव प्रौद्योगिकी व गृह विज्ञान, बी-वॉक-फूड टेक्नोलॉजी के चौथे सेमेस्टर तथा बी-वॉक बैंकिंग एंड फाइनेंस व बीएचएम के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

न्यू क्लब के डॉ. महेंद्र पाल अध्यक्ष और रितेश साह बने सचिव (Nainital News Today 7 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल नगर के न्यू क्लब मल्लीताल के पुनः सर्व सम्मति से अध्यक्ष व रितेश साह सचिव चुन लिये गये हैं। रविवार को हुई क्लब की वार्षिक बैठक में सचिव रितेश साह ने क्लब का वार्षिक लेखा जोखा एवं सीए की रिपोर्ट रखी, जबकि डॉ. महेंद्र पाल ने क्लब द्वारा पूर्व में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों की विवेचना कर भविष्य में नए आयाम स्थापित करने की बात कही। इस अवसर पर जीएल साह, योगेश साह, राजीव लोचन साह, दिग्विजय साह, कुंदन बिष्ट, आलोक चौधरी, पूरन बिष्ट, शैलेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। (Nainital News Today 7 July 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 7 July 2024 Navin Samachar, Harela, UKSSSC, Kumaon University, Nainital, Nainital News Today, Nainital News, Harela Pakhwada, New Club Nainital, New President and Secretary, UKSSSC examination, Examination Result, Honorary Degree from Kumaon University)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page