हृदयविदारक घटना: कलयुगी बेटे ने स्मैक के नशे के लिए की मां की हत्या, शव को शौचालय में डालकर हुआ फरार…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 अगस्त 2024 (Haridwar-Kaliyug son killed Mother in Dhanpura)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में नशे के आदी बेटे द्वारा अपनी मां की फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या किये जाने की भयावह व वीभत्स घटना सामने आयी है। हत्या के बाद आरोपित बेटा मां के शव को शौचालय में डालकर फरार हो गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पिता-बड़ा बेटा बाहर गये थे, मां व छोटा बेटा घर पर थे (Haridwar-Kaliyug son killed Mother in Dhanpura)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सूरज भान और उनकी पत्नी कमलेश एक औद्योगिक इकाई में काम करते है। घटना के समय सूरज भान रोजाना की तरह ड्यूटी पर और उनका बड़ा बेटा रक्षाबंधन पर्व के कारण अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था। घर पर केवल पत्नी कमलेश (50) और 20 वर्षीय छोटा बेटा सावन मौजूद थे।
मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने सावन को घर से भागते हुए देखा, उसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे। यह देखकर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा। वहां का दृश्य भयानक था। पूरे घर में खून बिखरा हुआ था, और कमलेश का खून से सना शव शौचालय में पड़ा हुआ था। बताया गया है कि सावन ने ही अपनी मां की फावड़े से हमला कर हत्या की है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित बेटे की तलाश शुरू कर दी है। घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
स्मैक के नशे के लिए की माँ की हत्या !
बताया जा रहा है कि आरोपित बीटा सावन स्मैक का नशा करता है। मंगलवार सुबह जब उसका भाई व पिता काम पर चले गए तो उसने स्मैक के लिए अपनी मां से पैसे मांगे। पैसे न देने पर गुस्सा में आकर माँ से मारपीट की और फावड़े से माँ की हत्या कर दी। (Haridwar-Kaliyug son killed Mother in Dhanpura)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haridwar-Kaliyug son killed Mother in Dhanpura, Uttarakhand News, Haridwar News, Heartbreaking incident, Kaliyug son killed his mother, threw the body in Toilet and fled, Haridwar, Dhanpura Village, Kalyugi, Kalyugi Son, Smack,)