‘हंसी तो फंसी’ फेम बॉलीवुड गायिका नुपुर पंत का उत्तराखंडी संगीत को देश-विदेश में पहचान दिलाने का प्रयास और नैनीताल की छात्रा का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ चयन
-उत्तराखंडी संगीत को देश-विदेश में पहचान दिलाने के प्रयास में है ‘हंसी तो फंसी’ फेम बॉलीवुड गायिका नुपुर
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2024 (Hasi Toh Phasi fame Bollywood Singer Nupur Pant)। सिद्धार्थ मल्होत्रा व परिणीति चोपड़ा अभिनीत चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में ‘मनचला’ गीत गाकर सुर्खियां बटोर चुकी और करण जौहर, विशाल-शेखर जैसे कई बड़े नामों के साथ गायकी कर चुकी नैनीताल निवासी पार्श्व गायिका नुपुर पंत की आवाज में शीघ्र कई बड़ी फिल्मों में भी गीत सुनाई देने वाले हैं। बुधवार को अपने घर आई नुपुर ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि वह उत्तराखंडी संगीत को देश-विदेश में पहचान दिलाने के प्रयास भी कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर ‘पहाड़ीः द फोक सॉन्ग ऑफ उत्तराखंड’ मैशअप वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त की है, जिसमें में ‘कैलै बजै मुरुली’ सहित कई लोकप्रिय कुमाउनी गीत जोड़े गये हैं। इस वीडियो में उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों जैसे ढोल, दमाऊ, मशकबीन और हुड़का का उपयोग किया गया है। वीडियो का फिल्मांकन नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली, अल्मोड़ा, कसार देवी और जागेश्वर धाम सहित अन्य स्थानों पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक गीतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उन्हें उत्तराखंडी संगीत के प्रति आकर्षित करना है। नूपुर ने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने सरकार से उत्तराखंड के कलाकारों को सहयोग देने की अपील की, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और नई उड़ान मिल सके। विदित हो कि नूपुर ने नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है। प्रेस वार्ता में उनके पिता दीप पंत, माता संगीता पंत, पति शशांक गुप्ता और विनीता साह भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ निहारिका का चयन (Hasi Toh Phasi fame Bollywood Singer Nupur Pant)
नैनीताल। मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल की छात्रा निहारिका सिंह का चयन अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। निहारिका आगामी 6 से 9 दिसंबर तक जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शबनम अहमद, प्रबंधक विनय साह, क्रीड़ा प्रभारी पुष्पा दर्मवाल, फुटबाल कोच भगवत मेर सहित समस्त विद्यालय कर्मियों एवं खेल प्रेमियों ने निहारिका को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Hasi Toh Phasi fame Bollywood Singer Nupur Pant)
(Hasi Toh Phasi fame Bollywood Singer Nupur Pant, Nainital News, Nainital ki Pratibhayen, Bollywood Singer Nupur Pant, Hasi Toh Phasi, National Football Competition, Niharika Singh, Uttarakhandi Music, Hasi Toh Phasi fame Bollywood singer Nupur Pant’s effort to get Uttarakhandi music recognized in the country and abroad, Student from Nainital selected for the National Football Competition, Nupur Pant, Uttarakhand Folk Music, Nainital, Playback Singer, YouTube, Traditional Instruments, Folk Songs, Social Media, Music Industry, Uttarakhand Talent,)