‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

छात्र संघ चुनाव में देरी से छात्र राजनीति को मिल रही हवा, भूख हड़ताल कर रहे छात्रों की तबीयत बिगड़ी, परिसर में तालाबंदी, पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित…

Chhatra Sangh Chunav

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अक्टूबर 2024 (Health of Students on Hunger Strike Deteriorated) कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से छात्र राजनीति को हवा मिल रही है और पठन-पाठन बाधित हो रहा है। विवि में एक ओर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी है, वहीं दूसरी ओर छात्र नेताओं के एक वर्ग ने डीएसबी परिसर में तालाबंदी कर दी। 

(Health of Students on Hunger Strike Deteriorated)इस मामलसे में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रखते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान दो छात्र नेताओं की तबीयत भी बिगड़ गई। उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। छात्रनेताओं का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पहले कहा था कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव संपन्न हो जाएंगे, लेकिन अब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है। इससे नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दी।

कक्षाएं बाधित, तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन (Health of Students on Hunger Strike Deteriorated)

डीएसबी परिसर में बुधवार को मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी गई, जिससे कक्षाओं में पढ़ाई ठप रही। छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा का घेराव भी किया, और महिला प्राध्यापकों के साथ अभद्रता भी की, जिसके बाद कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने कई छात्रों को परिसर से बाहर कर दिया। इस दौरान परिसर में पढ़ने आए छात्रों को गेट के बाहर खड़े रहना पड़ा।

पुलिस का हस्तक्षेप

कुलानुशासक ने पुलिस को तालाबंदी की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर छात्रों के पहचान पत्रों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी। प्रो. बिष्ट ने स्पष्ट किया कि बिना परिचय पत्र के किसी भी छात्र को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों की मांग

उधर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में आशीष कबड्वाल, विशाल बिष्ट, अभिषेक कुमार, अंशुल कुमार और सौरभ कुमार शामिल रहे। बुधवार को अभिषेक और सौरभ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के बाद वे फिर से हड़ताल में शामिल हो गए। छात्रों का कहना है कि समय पर चुनाव न होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, और जल्द चुनाव तिथि घोषित न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वाले छात्र नेताओं में शुभम बिष्ट, करन सती, मोहित बिष्ट, भास्कर जोशी, मोनिका, तनीषा, वैष्णवी, शार्दुल नेगी, राहुल पडियार, निशांत कुमार, अंकित चंद्रा आदि शामिल रहे। (Health of Students on Hunger Strike Deteriorated)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Health of Students on Hunger Strike Deteriorated)

(Health of Students on Hunger Strike Deteriorated, Nainital News, Student Politics, Chhatra Rajniti, Chhatra Sangh Chunav, Student Union Elections, DSB Campus Nainital, Kumaon University Nainital, Hunger Strike, Bhookh Hadtal, The delay in student union elections is giving impetus to student politics, the health of students on hunger strike deteriorated, the campus is locked down, the studies of students are affected,

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page