‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 23, 2025

हल्द्वानी में 9वीं कक्षा का छात्र लापता : स्कूटी जंगल में जली हुई मिली, पुलिस जाँच में जुटी

Gumshuda ki Talash Gayab Missing

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 मार्च 2025 (Hld-9th Class Student Missing-Scooty Found Burnt) हल्द्वानी के जीतपुर नेगी इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 9वीं कक्षा का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह वह परीक्षा देने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। इस बीच उसकी स्कूटी जीतपुर नेगी के जंगल में जली हुई अवस्था में मिली, जिसने परिजनों और पुलिस को चिंता में डाल दिया है।

घटना का विवरण

(Hld-9th Class Student Missing-Scooty Found Burnt) हल्द्वानी के जंगलों में मिला प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, क्षेत्र  में मचा हड़कंपपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव एंक्लेव निवासी योगेश मिश्रा के पुत्र यथार्थ सुबह डीपीएस विद्यालय परीक्षा देने गया था। वह रोज की तरह सुबह घर से निकला, लेकिन शाम तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने रामपुर रोड से बरेली मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी को जलते हुए देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुमौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच शुरू की। परिजनों ने वहाँ पहुँचकर स्कूटी को यथार्थ की पहचान की, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया।

पुलिस की प्रारंभिक जाँच

कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जाँच में आसपास के क्षेत्र में यथार्थ का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर परिजनों ने यथार्थ को डाँटा था। यह भी जाँचा जा रहा है कि क्या यह घटना उससे जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने जंगल और आसपास के रास्तों पर खोज अभियान शुरू किया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे तलाशने की कोशिश की जा रही है।

इलाके की स्थिति

जीतपुर नेगी क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण संवेदनशील माना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय यहाँ आवाजाही कम रहती है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की आशंका रहती है। पुलिस ने इस बात की जाँच शुरू की है कि क्या स्कूटी को जानबूझकर जलाया गया या यह कोई दुर्घटना थी। इस इलाके में पहले भी कुछ घटनाएँ चर्चा में रही हैं, जिससे यह मामला और महत्त्वपूर्ण हो गया है।

परिजनों की चिंता (Hld-9th Class Student Missing-Scooty Found Burnt)

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश मिश्रा ने बताया कि यथार्थ पढ़ाई में अच्छा है और उसका व्यवहार सामान्य है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द अपने बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने यथार्थ की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। (Hld-9th Class Student Missing-Scooty Found Burnt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Hld-9th Class Student Missing-Scooty Found Burnt, Nainital News, Haldwani News, Gumshuda, Gayab, Student Missing, 9th class student missing in Haldwani, Scooty found burnt in the forest, Police engaged in investigation, Missing Student, Yatharth Mishra, Jeetpur Negi, Burnt Scooter, Police Investigation, Class 9 Student, Suspicious Circumstances, DPS School, Family Concern, Uttarakhand News, Search Operation, Local Alert, Safety Issues, Regional Incident,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page