नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 फरवरी 2024 (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गत 8 फरवरी को हुई हिंसक घटनाओं में नैनीताल पुलिस द्वारा मास्टर माइंड यानी मुख्य आरोपित बताये जा रहे अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हो चुकी है। उसे व उसके पुत्र अब्दुल मोईद को तलाशने के लिये उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि चार राज्यों की पुलिस टीमें लगी हुई थीं।
नेपाल या खाड़ी देशों में भागने की आशंका पर दोनों पिता-पुत्र के विरुद्ध लुक आउट नोटिस तक भी जारी कर दिया गया था। घर की कुर्की हो चुकी थी। ऐसे में वह आखिर कैसे अचानक नैनीताल पुलिस के हत्थे चढ़ गया, इसकी पूरी अंदर की खबर और आगे क्या वह पुलिस की कार्रवाई से अदालत के रास्ते बच पाएगा या फंस जाएगा इस लेख में ‘नवीन समाचार’ आपको बताने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस के साथ अब्दुल मलिक व उसके पुत्र अब्दुल मोईद ने 16 दिनों तक लुका-छुपी का खेल खेला। कई राज्यों के साथ-साथ नेपाल सीमा पर भी उसके पोस्टर चस्पा किए गए। इसके बावजूद सच्चाई यह है कि पुलिस उसके बारे में एक भी सूत्र नहीं तलाश पाई थी।
लेकिन इसके बावजूद उसने शुक्रवार रात्रि हल्द्वानी पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया और शनिवार शाम करीब 5 बजे पुलिस मुख्यालय देहरादून से उसकी गिरफ्तारी की खबर आई और इसके कुछ ही देर बाद नैनीताल पुलिस ने उसके हल्द्वानी पहुंचने की जानकारी दे दी। सवाल यह है कि आखिर अचानक वह कैसे पुलिस की केवल 4 लोगों की टीम के हत्थे चढ़ गया। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी हिंसा मामले का मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक गिरफ्तार
अब्दुल मलिक सहित 9 आरोपितों पर पुलिस करेगी ‘सर्जिकल अटैक’, मिले कुर्की वारंट
अधिवक्ताओं से हुई एक चूक (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
बताया गया है कि पुलिस को अब्दुल मलिक के अधिवक्ताओं से उसके बारे एक अहम सुराग मिल थाा। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई जहां वह छिपा हुआ था। दरअसल अब्दुल मलिक को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके अधिवक्ताओं ने हल्द्वानी की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
इस याचिका हालांकि इस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी थी। हालांकि यह याचिका शनिवार को दायर की गई थी, लेकिन पुलिस को इससे पहले ही इसकी भनक लग गयी थी। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
बताया गया है कि अधिवक्ताओं ने जो अग्रिम जमानत दायर की थी उसमें दिल्ली का एक पता दिया गया था। पुलिस को इसकी जानकारी लग गयी थी। इसके बाद उस पते पर पुलिस की टीम भेजी गई। वहां 16 दिनों से गायब चल रहा अब्दुल मलिक मिल गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। और अब्दुल मलिक व उसके अधिवक्ताओं के उसे गिरफ्तारी से पहले ही जमानत दिलाकर जमानत से बचाने के मंसूबे धरे के धरे रह गये। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद बड़ा सवाल बचेगा या फसेगा (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
जी हां, अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब यह बड़ा सवाल सामने है कि वह इस मामले बचेगा या फसेगा। चूंकि अब्दुल मलिक बड़ा शातिर है। उसके पास अधिवक्ताओं की भी बड़ी फौज है। पूर्व में वह सपा नेता अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की हत्या का आरोपित रहा है, और इसके बावजूद वह उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान के साथ उनके विमान में आने, उस मामले की जांच पुलिस पुलिस की जगह सीबीसीआईडी से कराने और बच निकलने के जरिये अपना राजनीतिक रसूख भी पहले ही बता चुका है। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
इस मामले में भी उसने अपने बच निकलने के लिये बड़ी योजना बनायी है। उसके अधिवक्ताओं का तो इस मामले में यह दावा भी है कि वह घटना के दिन हल्द्वानी में ही नहीं था, बल्कि देहरादून में था। ऐसे में पुलिस के सामने यह चुनौती है कि कैसे वह उसके विरुद्ध सबूत एकत्र करती है और उसे इस घटना से संबद्ध होना न्यायालय में साबित करती है। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
क्योंकि नैनीताल पुलिस कहती आयी है कि वह ही इस घटना का मास्टर माइंड यानी मुख्य साजिशकर्ता व आरोपित था। वह ही इस घटना से पहले प्रशासनिक कार्रवाई का सर्वाधिक विरोध कर रहा था। अब खासकर पुलिस को साबित करना है कि उसने ही भीड़ को इस पूरी हिंसक घटना के लिये उकसाया था। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (How Mastermind of Haldwani Violence Arrested)