May 6, 2024

अब यहां कटेंगी हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड की रातें, पुलिस लेगी 16 दिनों तक दौड़ाने का पूरा हिसाब ! मददगार भी पुलिस के रडार पर…

0

Nights of Abdul Malik will be in Police Remand

Mastermind of Haldwani Violence, Sword ofArrest hangs on Abdul Maliks Wife Sofiya,

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 फरवरी 2024 ((Nights of Abdul Malik will be in Police Remand))। हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपित की रातें अब जेल में कटेगी। जबकि खासकर अगली 10 रातें तो पुलिस की रिमांड में बीतेंगी, जहां उसे पुलिस के सवालों के जवाब के साथ शायद पुलिस को 16 दिनों तक दौड़ाने का हिसाब भी देना होगा।

Mastermind of Haldwani Violence, Nights of Abdul Malik will be in Police Remand, दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद मलिक को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुये उसे 6 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति देते हुये 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस अवधि के बाद उसकी रातें कहां बीतेंगी, यह पुलिस और उसके अपने रवैये पर भी निर्भर करेगा।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

पुलिस से बचने को 15 दिनों में भागा 6 राज्य-5798 किलोमीटर, मिला 275 किमी दूर (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

हल्द्वानी हिंसा का वांछित अब्दुल मलिक ने गिरफ्त में आने से पहले पुलिस को जमकर छकाया। पुलिस से बचने के लिए अब्दुल मलिक करीब 5798 किलोमीटर भागा। वह लगभग 15 दिन में छह राज्यों में करीब 5798 किलोमीटर भागता फिरा। वह हल्द्वानी से देहरादून (उत्तराखंड), वहां से दिल्ली, गुजरात, मुंबई (महाराष्ट्र), चंडीगढ़ (हरियाणा), भोपाल (मध्य प्रदेश) और फिर 20 फरवरी को वह भोपाल से दिल्ली आ गया था।

और तीन दिनों से वहीं था और वहीं बैठकर उसने हल्द्वानी के न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने शनिवार को उसे आखिर हल्द्वानी से करीब 275 किलोमीटर दूर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने छानी आठ प्रदेशों की खाक (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस ने मलिक की गिरफ्तारी के लिए देश के आठ राज्यों की खाक छानी थी। इसमें शुरू में नौ टीमों में 45 पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। यह टीमें उसे उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश और चंड़ीगढ़ तक तलाशती रहीं। नेपाल सीमा पर भी उसके पोस्टर चस्पा किये गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैसे ही टीम अब्दुल मलिक के ठिकानों पर पहुंचती थी तो वह उससे पहले ही भाग निकलता था।

गुजरात में पुलिस के हाथ आने से आधा घंटा पहले ही निकल गया था (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मलिक एक जगह एक रात से अधिक नहीं रुक रहा था। वह हर रात अपना ठिकाना बदलता रहा था। किसी भी दिन वह होटल में नहीं रुका। वह लगातार अपने करीबियों या अपनी प्रापर्टी में ही रुकता था। गुजरात में वह पुलिस के हाथ आने से आधा घंटा पहले ही निकल गया था। बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक छह फरवरी को देहरादून में था। इसके बाद दिल्ली था। पुलिस के हिसाब से वह करीब 5798 किलोमीटर भागा। वहीं पुलिस उसके पीछे करीब 12 हजार किलोमीटर दौड़ी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दिल्ली से पकड़ लिया।

मलिक की गिरफ्तारी में पुलिस का इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम रहा फेल, मुखबिर रहे सटीक (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस का सारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस-डिजिटल नेटवर्क सिस्टम अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने में फेल रहा। हिंसा वाले दिन ही पुलिस ने एक साइबर टीम को सर्विलांस के काम पर लगा दिया था। मलिक के फोन नंबर की सीडीआर खंगाली गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलिक से जुड़े कुछ करीबियों और रिश्तेदारों के साथ-साथ उसके परिचितों के साथ ही मलिक के बेटे मोईद और उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए थे।

लेकिन इतनी निगरानी के बाद भी पुलिस का डिजिटल तंत्र फ्लॉप रहा। मलिक ने न तो अपने पुराने मोबाइल और उसमें पड़े सिम का इस्तेमाल किया और न ही नए फोन और सिम के इस्तेमाल की बात अभी तक सामने आई है। आखिर में पुलिस के काम केवल पुराना मुखबिर तंत्र सामने आया। बताया जा रहा है कि उसके अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय में दायर किये गये अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र में दर्शाए गए पते के जरिये मलिक पकड़ा गया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें : कौन है अब्दुल मलिक, जिसकी वजह से 26 साल पहले भी पुलिस के साथ हुई थी ऐसी ही हिंसा, जिसकी हत्या की-आज वही परिवार साथ खड़ा…

बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी हिंसा मामले का मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा पर सपा नेता ने चला इमोशनल कार्ड, मरने वालों के लिये की ‘जन्नत’ की दुवा, अब्दुल मलिक को बताया भाई का हत्यारा…

बुरे फंसे…. अब्दुल मलिक व उसकी बीवी का कारनामा, 1988 में मरे व्यक्ति से 1994 में 13 बीघा जमीन ली दान में और 2007 में याचिका भी दायर करवा दी…

बनभूलपुरा मामले में आज 4 गिरफ्तार, मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के साथ उसकी पत्नी के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज…

अब्दुल मलिक सहित 9 आरोपितों पर पुलिस करेगी ‘सर्जिकल अटैक’, मिले कुर्की वारंट

और बढ़ेंगी अब्दुल मलिक की दिक्कतें, भगोड़ा घोषित होने व कुर्की वारंट के बाद अब ‘लुक आउट नोटिस’ की तैयारी…! 

कैसे और किसकी एक छोटी सी चूक से पकड़ा गया हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड, आगे बड़ा सवाल, बचेगा या फसेगा ?

बेहद शातिर तरीके से परिचितों की गाड़ियों का करता रहा इस्तेमाल (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मलिक गिरफ्तारी से बचने के लिए जिस-जिस राज्य और शहर में गया वहां के लिए उसने अलग-अलग गाड़ियों का सहारा लिया। दिल्ली से लेकर गुजरात, चंडीगढ़ और भोपाल तक अपने रिश्तेदारों, परिचितों, व्यापारिक दोस्तों और परिचितों की मदद ली। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार मलिक ने दिल्ली तक अपनी कार का प्रयोग किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से अलग-अलग कारों से भोपाल तक गया और वापस दिल्ली आया। पुलिस की छह टीमें उसके पीछे पड़ी थीं, मगर अंत में सफलता एसओजी के हाथ लगी।

अलग-अलग भागे बाप-बेटे (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस शुरुआत से ही अब्दुल मालिक के पीछे दौड़ रही थी। अंदेशा था कि उसका वांछित बेटा भी साथ होगा। जब धीरे-धीरे मलिक और उसके बेटे की तलाश आगे बढ़ी तो पता चला कि दोनों साथ नहीं अलग-अलग भागे हैं। मलिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके वांछित बेटे अब्दुल मोईद की तलाश में जुट गई है, जोकि इस मामले का इकलौता नामजद वांछित है। वहीं कोतवाली पुलिस ने मलिक की पत्नी साफिया तलाश की भी शुरू कर दी है।

अब मलिक को पनाह देने वालों पर भी पुलिस कसेगी नकेल (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

अब्दुल मलिक को दिल्ली, गुजरात, मुंबई, चंडीगढ़ और भोपाल में रुकने के किसने पनाह और मदद दी। नैनीताल पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई कर सकती है। इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के पास अभी तक ऐसे दो लोगों की पुख्ता जानकारी है। जिन्होंने दो-दो दिन अब्दुल मलिक को अपने घर में रखा। उसे भागने के लिए गाड़ी भी उपलब्ध कराई। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अब्दुल मलिक को जिसने पनाह दी उसे मालूम था कि अब्दुल मलिक इस मामले का मुख्य आरोपित एवं मुख्य वांछित है। उसके जगह-जगह पोस्टर लगे थे। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन फिर भी उसे मदद देने वालों के विरुद्ध जरूर कार्रवाई की जाएगी। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

16 दिन में 5798 किलोमीटर भागा अब्दुल मलिक, छह फरवरी को देहरादून में था…फिर गया दिल्ली (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

16 दिन बाद पुलिस अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल मलिक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह कहां-कहां रूका था। उसे भागने के लिए गाड़ी किसने उपलब्ध कराई। पूछताछ में अभी तक दो नाम सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही इनको भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पूछताछ चल रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी। जिस-जिसके नाम पनाह देने में, भागने में मदद करने में सामने आएंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

पुलिस के दबाव की वजह से आया गिरफ्त में (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उस पर लगातार मानसिक दबाव बनाया और बढ़ाया। उसके हल्द्वानी से लेकर 8 प्रदेशों और नेपाल सीमा तक पोस्टर लगाये। लुक आउट नोटिस भी जारी किया। उसके घर की कुर्की भी की। साथ ही उसके विरुद्ध 5 करोड़ से अधिक रुपयों की वसूली के नोटिस भी जारी किये। पहले 12 फरवरी को नगर निगम ने अब्दुल मलिक 2.44 करोड़ का 3 दिन का नोटिस भेजा। फिर 13 फरवरी को पुलिस ने मलिक के बगीचे में देखरेख चौकी खोल दी। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

16 फरवरी को खनन समिति ने अब्दुल मलिक और उससे जुड़े लोगों के खनन वाहनों का गौला में पंजीकरण निरस्त कर दिये। 15 फरवरी को पुलिस कुर्की का आदेश ले आई। 17 फरवरी को अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क कर दी गई। इसके बाद नगर निगम ने अब्दुल मलिक के खिलाफ आरसी जारी की। 22 फरवरी को नगर निगम की संपत्ति के नुकसान की आरसी तहसील पहुंची। उधर पुलिस ने भी अब्दुल मलिक से थाने और सरकारी वाहनों के नुकसान का आंकलन कर नोटिस भेजने की तैयारी शुरू की। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

ऐसे में जब अब्दुल मलिक के आर्थिक तंत्र पर प्रहार हुआ तो अब्दुल मलिक टूटने लगा। संपत्ति जाता देख अब्दुल मलिक ने 24 फरवरी को न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। जब उसने अधिवक्ताओं से संपर्क किया तो पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और आखिर इनके बदल पर ही उसे दिल्ली से धर दबोचा। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस इस फिराक में भी थी कि वह अग्रिम जमानत या न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए आए और उसे दबोच लिया जाए। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nights of Abdul Malik will be in Police Remand)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला