नवीन समाचार, देहरादून, 11 फरवरी 2024 (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)। उत्तराखंड शासन ने पहली बार हल्द्वानी के नगर आयुक्त के पद की जिम्मेदारी एक आईएएस अधिकारी को सोंप दी है। आईएएस विशाल मिश्रा हल्द्वानी के नये नगर आयुक्त होंगे। यह पहली बार है जब एक आईएएस अधिकारी को नगर आयुक्त हल्द्वानी की जिम्मेदारी सोंपी गयी है।
यह बात इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि हल्द्वानी में नगर आयुक्त के माध्यम से अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है और इसी अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान शहर के वनभूलपुरा क्षेत्र में पहली बार अपनी तरह की सबसे बड़ी हिंसा की घटना हुई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 4 लोग अभी भी जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं, तथा दर्जनों लोग घायल हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)
ऊधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी थे (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)
अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से आज जारी आदेश के अनुसार 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विशाल मिश्रा को गत 30 जनवरी को ऊधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया था। लेकिन उनके आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये उन्हें नगर आयुक्त नगर निगम, हल्द्वानी के पद तैनात किया जाता है। (IAS Vishal wiil municipal commissioner Haldwani)
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नगर पालिका हल्द्वानी के अधिशासी अधिकारी के पद पर भी आईएएस अधिकारी तैनात हैं। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।