उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

नैनीताल : मांगों-विरोध प्रदर्शनों के नाम रहा दिन

झापों के संबंध में ईओ से मिले व्यवसायी, किया अनुमति देने का अनुरोध (In Nainital A day of Protests and Demands)

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2024 (In Nainital A day of Protests and Demands)। नगर पालिका की ओर ओर से नगर मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जय लाल साह एवं आसपास स्थित बाजारों, माल रोड़, इंदिरा मार्केट सहित समस्त बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे लगी झाप हटाने की मुनादी कराई है। इस पर नगर के मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के बाद अब मल्लीताल व्यापार मंडल भी सक्रिय हुआ है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने आज इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को ज्ञापन सोंपा।

(In Nainital A day of Protests and Demands) नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सोंपते व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष व महासचिव।प्रतिष्ठानों के आगे लगी झाप को नहीं हटाने की मांग की - हिन्दुस्थान समाचार
नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सोंपते व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष व महासचिव।

ज्ञापन में कहा गया है कि विशेषकर अतिवृष्टि, धूप एवं बर्फबारी के मौसम में प्रतिष्ठानों में न केवल बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है बल्कि तिरछी बौछारों के कारण कपड़े एवं अन्य सामान पूर्णतया खराब हो जाता है। इस कारण झाप बाहर निकालना न केवल जरूरी बल्कि मजबूरी है। पूर्व में नगर पालिका द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध स्थान के अनुरूप झांप लगाने की अनुमति नियमानुसार प्रदान की गयी थी, जिसके सापेक्ष पालिका द्वारा वार्षिक आधार पर कर भी वसूला जाता था। इसलिये बाजारों में आवश्यकता एवं नगर पालिका के उप नियमों के अनुरूप झाप की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें :  🔶 पंचायत चुनाव में जुटीं कबीना मंत्री रेखा आर्य, विधायक पुत्र के समर्थन में किया रोड शो, ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाएं विभाग के सभी अभियानों और सर्वे में लगा दी गई हैं। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु की सेवा से शुरू करते हुए आज आशा वर्कर्स को सारे काम करने पड़ रहे हैं लेकिन आपकी सरकार आशाओं को न्यूनतम वेतन तक देने को तैयार नहीं है। आशाओं को उनके काम के अनुरूप पैसा मिलना तो दूर वादा किया गया पैसा भी नहीं मिल रहा है।

आशाओं की लगातार ट्रेनिंग चलती रहती हैं लेकिन ट्रेनिंग में दिया जाने वाला पैसा इतना भी नहीं होता कि दूर दराज से आने वाली आशाएं अपना किराया भाड़ा भी दे सकें। आशाओं को मिलने वाला विभिन्न मदों का प्रति माह मिलने वाला पैसा छह छह माह तक नहीं मिल रहा है जिसके कारण आशाएं बहुत दिक्कतों का सामना कर रही हैं। (In Nainital A day of Protests and Demands)

आशाओं ने सीएम को दिलाया मानदेय नियत करने का वादा, शुरू किया दो दिवसीय प्रदर्शन (In Nainital A day of Protests and Demands)

(In Nainital A day of Protests and Demands) आशाओं ने सीएम को दिलाया मानदेय नियत करने का वादा, भेजा ज्ञापन - हिन्दुस्थान  समाचार
शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन करती आशा कार्यकत्रियां।

नैनीताल। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यालय स्थित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में धरना दिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन में आशाओं ने कहा कि सरकार आशाओं को नियमित वेतन नहीं दे रही है और प्रशिक्षण का पैसा भी घटता जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान के लिये आशाओं को प्रति दिन 100 रुपए मात्र पर पूरा हफ्ता अभियान चलाना होता है। उन्हें न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा भी नहीं मिलता है, जबकि दूसरी ओर काम के बोझ को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जो कि न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि 31 अगस्त 2021 को उनके आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने खटीमा स्थित कैम्प कार्यालय में आशाओं के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद आशाओं का मासिक मानदेय नियत करने व स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड के आशाओं को लेकर बनाये गये प्रस्ताव को लागू करने का वादा किया था। लेकिन तीन साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया है।

लिहाजा उन्होंने आशाओं को मासिक मानदेय नियत करने, स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा आशाओं के मानदेय को लेकर बनाए गए 2021 के प्रस्ताव को लागू करने, आशाओं को न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा व सेवानिवृत्त होने पर अनिवार्य व आजीवन पेंशन व एकमुश्त धनराशि देने का प्रावधान करने, विभिन्न मदों के लिए दिए जाने वाले पैसे अनिवार्य रूप से हर महीने देने और प्रशिक्षण व पल्स पोलियो अभियान के दौरान प्रति दिन 500 रुपए का भुगतान करने की मांगें उठायी हैं। (In Nainital A day of Protests and Demands)

प्रदर्शन कल 24 फरवरी को भी जारी रहेगा। आगे राज्यव्यापी आन्दोलन की धमकी भी दी गयी है। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, रमा गैड़ा सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां शामिल रहीं। (In Nainital A day of Protests and Demands)

निजीकरण के विरोध व राजकीयकरण की मांग पर जल संस्थान कर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन (In Nainital A day of Protests and Demands)

(In Nainital A day of Protests and Demands) नैनीताल में जल संस्थान के कर्मचारी-अधिकारियों ने प्रदर्शन कियानैनीताल। नैनीताल। उत्तराखंड जल संस्थान-जल निगम, पेंशनर्स एसोसिएशन के सेक्टर मोर्चा के आह्वान पर जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यालय में जल संस्थान के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जल संस्था के निजीकरण के विरोध में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। (In Nainital A day of Protests and Demands)

यह भी पढ़ें :  🚉 रेलवे भूमि अतिक्रमण हटाने को लेकर हल्द्वानी व लालकुआं में प्रशासन सक्रिय

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से निजीकरण का विरोध एवं विभाग के राजकीकरण की मांग की जा रही है। इस संबंध में कर्मचारियों को 20 फरवरी तक का समय दिया गया था। लेकिन शासन की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने पर अब कार्मिकों ने पुनः आंदोलन शुरू कर दिया है। (In Nainital A day of Protests and Demands)

इस कड़ी में दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को राजधानी देहरादून में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, सहायक अभियंता दलीप विष्ट, अपर सहायक अभियंता त्रिवेंद्र जोशी, अपर सहायक अभियंता गोपाल कार्की, लेखाकार विनय चौधरी, अभिषेक सिंह, कमल नेगी, राजेंद्र प्रसाद, अशोक, ललित राठौर, विजय साह, संजय जोशी, किशन बिष्ट आदि शामिल रहे। (In Nainital A day of Protests and Demands)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (In Nainital A day of Protests and Demands)

Leave a Reply


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241