‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

उत्तराखंड में 3 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच बनी जातीय आधार पर बेहद दिलचस्प स्थिति, इससे कांग्रेस के नैनीताल-हरिद्वार के प्रत्याशी चयन पर भी पड़ेगा प्रभाव ?

0
Uttarakhand Lok Sabha Chunav

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मार्च 2024 (Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)। भाजपा ने तीन सीटों के प्रत्याशी पहले घोषित कर दिये थे। जबकि बुधवार को शेष दो बची सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। अब तक दोनों पार्टियों द्वारा घोषित तीन सीटों पर जातीय आधार पर बड़ी दिलचस्प स्थिति नजर आ रही है।

अपने सजातीय प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी (Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)

(Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong) Lok Sabha Election 2024: अल्मोड़ा संसदीय सीट पर फिर 'टम्टा' के बीच होगी  चुनावी जंग, चौथी बार होगा आमना-सामना - Ajay Tamta and Pradeep Tamta will  once again face each other on(Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)उत्तराखंड में दलबदल: बलूनी का दावा - सभी कांग्रेसी संपर्क में; गोदियाल का  जवाब - 15 दिन रुकें, झटका हम देंगे – News18 हिंदीजी हां, इस चुनाव में फिलहाल दोनों पार्टियों भाजपा व कांग्रेस द्वारा घोषित सीटों पर सजातीय प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। अल्मोड़ा सीट पर भाजपा के अजय टम्टा व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा यानी दो टम्टाओं के बीच, टिहरी सीट पर भाजपा की माला राज लक्ष्मी व कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला यानी दोनों क्षत्रिय एवं पौड़ी सीट पर भाजपा के अनिल बलूनी व कांग्रेस के गणेश गोदियाल यानी दोनों ब्राह्मण प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे। यह भी दिलचस्प है कि भाजपा ने हरिद्वार व पौड़ी दोनों सीटों से पौड़ी जनपद के मूल निवासी बलूनी व त्रिवेंद्र को टिकट दिये हैं।

अब नैनीताल-हरिद्वार पर क्या ? (Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आगे नैनीताल व हरिद्वार सीटों पर मुकाबला जातीय आधार पर किनके बीच होगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा इन दोनों सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। भाजपा ने नैनीताल से ब्राह्मण प्रत्याशी अजय भट्ट और हरिद्वार से क्षत्रिय प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस को अभी इन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने शेष हैं।

बहरहाल, इतना तय है कि कांग्रेस भी इन दोनों सीटों में से एक पर ब्राह्मण व दूसरी पर क्षत्रिय प्रत्याशी को खड़ा करेगी। उदाहरण के लिये यदि हरिद्वार सीट से हरीश रावत या उनके पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट मिलता है तो नैनीताल सीट से किसी ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट मिलना तय हो सकता है। (Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)

इसका अर्थ यह भी होगा कि नैनीताल से प्रबल प्रत्याशी बताये जा रहे दो बार के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल या दूसरे संभावित प्रत्याशी बताये जा रहे सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत को टिकट मिलने की संभावना शून्य हो जाती हैं। वहीं यदि इसके उलट यदि नैनीताल से डॉ. पाल या रणजीत रावत को टिकट मिलता है तो कांग्रेस को हरिद्वार से किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को ढूंढना पड़ सकता है। (Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Interesting Situation on Caste basis BJP-Cong)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page