‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

खाई में लटकी बस, बस में थे बच्चों-महिलाओं सहित 20 यात्री सवार….

0

टला बड़ा हादसा : हवा में अटकी बस, वीडियो देख फूल जाएंगी सांसेंनवीन समाचार, सल्ट-अल्मोड़ा, 7 दिसंबर 2021। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इसका वीडियो सोशल मडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक बस का अगला एक पहिया खाई की ओर चला गया था, फिर भी चालक ने किसी तरह बस को खाई में जाने से बचा लिया। देखें घटना का वीडियो:

इसके बाद भी खाई में लटकी बस से बस में सवार लोगों की जान बचाना आसान नहीं था। बस का चढ़ने-उतरने का दरवाजा भ्ज्ञी खाई की ओर ही था। लेकिन किसी तरह लोगों ने दूसरी ओर से खिड़कियों से उतरकर और दूसरों को भी उतारकर लोगों की जान बचा ली।

यह घटना बीते रविवार यानी पांच दिसंबर की बताई जा रही है, जब अल्मोड़ा से रामनगर जा रही एक केएमओयू की बस का भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाधोखन के पास सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के दौरान चालक के दूसरी ओर का अगला हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के समय बस में 20 यात्री सवार थे। घटना के दौरान सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page