नैनीताल निवासी महिला पुलिस कर्मी के ताला लगे ट्रॉली बैग से चलती रोडवेज बस में लाखों के आभूषण चोरी, अपनी कर्मी की रिपोर्ट भी पुलिस ने 4 दिन बाद लिखी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 नवंबर 2024 (Jewelry worth lakhs Stolen from the Bag in Bus)। नैनीताल निवासी एक पुलिस कर्मी महिला के बैग से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सफर करने के दौरान बैग को काटकर लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए। लेकिन पुलिस विभाग में कार्यरत होने के बावजूद पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद अभियोग दर्ज किया, अलबत्ता अभी चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी भी नहीं हुई है। एक पुलिसकर्मी के साथ हुई ऐसी घटना पर भी पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज करने में की गई देरी सवालों के घेरे में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में हल्द्वानी पुलिस आवास में रहने वाली महिला पुलिस आरक्षी सोनिया निवासी तल्लीताल नैनीताल बीती 3 नवंबर को अपनी बहन के साथ रोडवेज बस संख्या UK07BA–2901 से हल्द्वानी आ रही थीं। बस सुबह लगभग 8:45 बजे काशीपुर से रवाना हुई थी और रामनगर व कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी बस स्टैंड पर 11 बजे पहुंची। इस दौरान बस के परिचालक ने सोनिया के ताला लगे ट्रॉली बैग को अपने पास रखने की जगह चालक की सीट के पीछे रखवा दिया था।
आखिर कैसे चलती बस में बैग काटकर हो गई लाखों की चोरी ?
बैग के भीतर एक हैंड पर्स में एक सोने की नथ (लगभग 1.5 तोला), एक मांग टीका (लगभग 0.5 तोला), दो जोड़ी झुमके (लगभग 1.5 तोला), दो अंगूठियां (लगभग 1 तोला), एक गले का चोकर (लगभग 1.5 तोला), एक मंगलसूत्र (लगभग 2 तोला), चांदी की पाजेब (250 ग्राम) और पायल (100 ग्राम) आदि सोने और चांदी के कीमती आभूषण रखे थे। हल्द्वानी पहुंचने के बाद, महिला ने घर जाकर जब अपना ट्रॉली बैग चेक किया तो पाया कि बैग की चेन काटकर उसमें रखा जेवरों का हैंड पर्स चोरी हो गया था।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अब 7 नवंबर को अभियोग दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी गए आभूषण बरामद किए जाएंगे।
दो अन्य घटनाएं भी हुई हैं (Jewelry worth lakhs Stolen from the Bag in Bus)
यह भी बताया जा रहा है कि इसी तरह की घटना इस घटना से एक-दो दिन पहले बाजपुर में और करीब 15 दिन पहले रामनगर-हल्द्वानी के बीच बस में हुई हैं। इससे लग रहा है कि इस तरह का कोई शातिर गिरोह यहां बसों में सक्रिय है, जो बैगों के भीतर रखी मूल्यवान सामग्री को इस तरह उड़ा रहा है। (Jewelry worth lakhs Stolen from the Bag in Bus)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Jewelry worth lakhs Stolen from the Bag in Bus, Nainital News, Haldwani News, Chori, Haldwani News, Roadways Theft, Jewelry Theft, Police Investigation, CCTV Footage, Crime in Haldwani, Uttarakhand News, Roadways Bus Crime, Gold Theft, Police Action, Jewellery worth lakhs stolen from the locked trolley bag of a female police personnel from Nainital in a moving roadways bus, police wrote the report of their personnel after 4 days,)