नैनीताल: पत्रकार की नातिन व पुत्री ने किया टॉप…
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2024 (Journalists granddaughter and daughter topped)। ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट इक्जामिनेशन’ ने सोमवार को आईसीएसई यानी 10वीं एवं आईएससी यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इन परीक्षाओं में शिक्षा नगरी नैनीताल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह भी पढ़ें : आईसीएसई एवं आईएससी की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित, सबसे पहले परिणाम यहां देखें..
अरुसा ने 98.5 फीसद अंकों के साथ कॉलेज टॉप (Journalists granddaughter and daughter topped)
ऑल सेंट्स कॉलेज में 12वीं में अरुसा बजाज ने इतिहास में शत-प्रतिशत 98.5 फीसद अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया है। अरुसा नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह की नातिन एवं नगर के एंबेसडर होटल के स्वामी अमन बजाज की पुत्री हैं।
दिव्यांशी तिवारी को 96.50 (Journalists granddaughter and daughter topped)
वहीं सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में 12वीं में दिव्यांशी तिवारी ने 96.5 फीसद अंकों के साथ और 10वीं में हर्षदा उपाध्याय ने 97.2 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं। दिव्यांशी नगर के पत्रकार व व्यवसायी नवीन तिवारी की पुत्री है।
बारहवीं कक्षा भी सभी 83 छात्राएं विशिष्ट योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुई हैं। दिव्यांशी तिवारी को 96.50, वैष्णवी साह को 95.50 तथा फोजीन मलिक व अश्मिता साह को 95.25 फीसद अंक मिले हैं। दिव्यांशी व फोजीन ने इतिहास व राजनीति विज्ञान, अश्मिता साह ने इतिहास और वैष्णवी साह कंप्यूटर विज्ञान ने शत-प्रतिशत अंक पाये हैं।
10वीं में 26 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक (Journalists granddaughter and daughter topped)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट मेरीज कॉन्वेंट में 10वीं में सभी 98 छात्राएं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 26 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। हर्षदा उपाध्याय ने 97.20, रियांशी गुरुरानी ने 96.80 व अश्लेषा साह ने 96.40 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। हर्षदा के कंप्यूटर साइंस व रियांशी के शारीरिक शिक्षा में शत-प्रतिशत अंक हैं। (Journalists granddaughter and daughter topped)
प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा ने सभी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी है और कर्मचारियों की सराहना की है। (Journalists granddaughter and daughter topped)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Journalists granddaughter and daughter topped)