घर में सोते हुये मृत मिले राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के कनिष्ठ लिपिक
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 मई 2024 (Junior clerk of Govt Polytechnic Nainital Died)। हल्द्वानी में एक व्यक्ति का शव अपने घर में मृत अवस्था में मिला। बताया गया है कि मृतक राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था (Junior clerk of Govt Polytechnic Nainital Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जनपद के पदमपुरी निवासी 44 वर्षीय टीकम सिंह बिष्ट राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। वह जेल रोड हीरानगर में पत्नी प्रेमा बिष्ट तथा दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे। पत्नी प्रेमा डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं। पत्नी के अनुसार वह रात को देर में सोये थे। सुबह पत्नी उठी तो उन्होंने पति को भी उठाया। लेकिन वह नहीं उठे। उनका शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था।
ऐसे में पत्नी उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गईं। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। (Junior clerk of Govt Polytechnic Nainital Died)
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि टीकम की मौत रात्रि में सोते हुये हृदयाघात से हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। (Junior clerk of Govt Polytechnic Nainital Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Junior clerk of Govt Polytechnic Nainital Died)