‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

ज्योलीकोट के नलेना नाले से बरामद हुआ 23 वर्ष के युवक का शव

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जून, 2024 (Jyoalikot-Dead body of 23-year youth Recovered)। पड़ोसी जनपद ऊधमसिंह नगर से नैनीताल घूमने पहुंचे युवकों के समूह में शामिल एक युवक की निकटवर्ती ज्योलीकोट के नलेना नाले में डूबकर मौत होने की घटना सामने आयी है। यहां पुलिस ने नाले से एक युवक का शव का शव बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था।

(Jyoalikot-Dead body of 23-year youth Recovered)प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर से 5 युवक मंगलवार को घूमने के लिए नैनीताल आये थे। इनमें से एक युवक 23 वर्षीय मोहित आर्या उर्फ पारस पुत्र पूरन चंद्र आर्या निवासी भूतबंगला रुद्रपुर से उसके परिजनों का संपर्क नहीं हुआ तो उसके भाई ने ज्योलीकोट पुलिस से उसे तलाशने में मदद करने का आग्रह किया।

भ्रमित कर रहे थे साथी (Jyoalikot-Dead body of 23-year youth Recovered)

इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर उसके साथ आये युवकों से पूछताछ की तो वे भी उसके गायब होने की बात कहने लगे। इस पर बुधवार सुबह पुलिस ने तल्लीताल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज की। इसके बाद उसके साथियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नैनीताल से वापस लौटने के दौरान वह ज्योलीकोट के नलेना नाले में नहाने लगे। इस दौरान पारस नाले में डूब गया।

उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाये। इससे वह घबरा गये थे। इसके बाद पुलिस ने नाले में उसकी तलाश की तो बुधवार अपराह्न उसका शव बरामद कर लिया गया। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने जानकारी देते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। (Jyoalikot-Dead body of 23-year youth Recovered)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। ( Jyoalikot-Dead body of 23-year youth Recovered, Doobkar Maut, Jyolikiot, Maut, Shav, Dead body, Nalena drain in Jyoalikot, Rudrapur, Nainital, Nalena Nala)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page