काशीपुर में कुत्ता अविकसित भ्रूण ले जाता मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…
नवीन समाचार, काशीपुर, 25 मई 2024 (Kashipur-Dog found carrying an undeveloped Fetus)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर के पोस्टमार्टम हाउस के पास एक कुत्ते के मुंह में करीब सात माह का अविकसित भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लोगों ने कुत्ते के मुंह से भ्रूण को छुड़ाया और भ्रूण को पुलिस को सोंप दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर भ्रूण को डीएनए जांच के लिए हल्द्वानी स्थित एसटीएच भेज दिया है।
करीब सात माह का पुल्लिंग भ्रूण था (Kashipur-Dog found carrying an undeveloped Fetus)
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को काशीपुर के पोस्टमार्टम हाउस के पास मौजूद कुछ लोगों ने एक कुत्ते को पास में स्थित नाली से प्लास्टिक की थैली खींचकर मुंह में दबाकर भागते देखा तो उनका ध्यान उस ओर गया। गंभीरता से देखने पर पता चला कि थैली में मानव भ्रूण था। वहां मौजूद डॉ. अमरजीत साहनी ने भ्रूण का परीक्षण किया और बताया वह सात माह का पुल्लिंग भ्रूण था।
सूचना पर पहुंचे एसआई प्रकाश बोरा ने भ्रूण का पंचनामा भरा और उसे डीएनए जांच व पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया। सूचना पर पहुंची सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षा हरनीत कौर ने भी इस संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही कि भू्रण को कौन यहां छोड़ गया। (Kashipur-Dog found carrying an undeveloped Fetus)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kashipur-Dog found carrying an undeveloped Fetus)