केदारनाथ में बाल-बाल बची 6 तीर्थ यात्रियों की जान, हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी आपातकालीन लैंडिंग…
नवीन समाचार, केदारनाथ, 24 मई 2024 (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived)। बेहद कठिन परिस्थितियों वाले बाबा केदार के धाम केदारनाथ में हेलीकॉप्टरों का संचालन वैसे ही कठिन है, उस पर हेलीकॉप्टर कंपनियों की लापरवाही तीर्थ यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही है। आज शुक्रवार सुबह केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर की दुर्घटना होते-होते बची। देखें छोटा वीडियो:
6 तीर्थयात्री थे सवार (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived)
जिस हेलीकॉप्टर के साथ यह घटना हुई उसमें 6 तीर्थयात्री सवार थे। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने सूझबूझ का परिचय कराते हुए केदारनाथ के रनवे से पहले हेलीकॉप्टर की सुरक्षित तरीके से आपातकालीन लैंडिंग करा ली। इस तरह से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived) देखें पूरा वीडियो:
रोटर में आयी समस्या (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived)
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी के बताया जा रहा हेलीकॉप्टर आज शुक्रवार सुबह शेरसी हेलीपैड से 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रहा था, तभी करीब 7 बजकर 5 मिनट पर केदारनाथ के रनवे यानी उतरने के स्थान से पहले ही इसके रोटर यानी पंखों में कोई समस्या आ गयी। पायलट कल्पेश इसे भांग गया और उसने धैर्य एवं सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की रनवे से करीब 100 मीटर पहले ही सुरक्षित तरीके से आपातकालीन लैंडिग करा दी। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उतरने से तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली और इसे बाबा केदारनाथ की कृपा माना।
नीचे खाई थी (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived)
यदि जरा सी गलती हो जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। क्योंकि जहां लैंडिंग करायी गयी, उससे नीचे तीव्र ढलान और खाई थी। (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kedarnath-Helicopters Emergency Landing survived)