बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों काठगोदाम-टनकपुर से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव.. (Kumaon ke 2 stationon ke liye Vande Bharat ka Prastav)
नवीन समाचार, गोरखपुर, 28 मई 2023। (Kumaon ke 2 stationon ke liye Vande Bharat ka Prastav) उत्तराखंड के खासकर कुमाऊं वासियों के लिए एक अच्छा समाचार है। कुमाऊं के हल्द्वानी व टनकपुर को भी जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का तोहफा मिल सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के लिए उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के पांच रूट तय कर प्रस्ताव भेज दिया है। इनमें काठगोदाम-आनंद विहार, टनकपुर और देहरादून रूट शामिल हैं। यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ टहल रहा था पति, अचानक चली गोली सीने के आरपार हुई गोली, हुआ सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी-प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार…
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/vande-bharat/
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पांच छोटी दूरी वाले रूटों पर वंदे मेट्रो चलाने की भी तैयारी है। गोरखपुर में आयोजित हुई इंडियन रेलवे टाइम टेबल कांफ्रेस की बैठक के बाद रेलवे बोर्ड ने पत्र भेजकर एनईआर प्रशासन से प्रस्ताव की मांग की थी। इस पर पूर्वोत्तर रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पांच रूट तय कर प्रस्ताव भेज दिया है। जबकि वंदे मेट्रो को लेकर अभी मंथन चल रहा है। यह भी पढ़ें : व्यापार मंडल ने पर्यटन से संबंधित शुक्रवार को हुई बैठक पर उठाए सवाल…
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे के हिस्से में अभी तक कोई भी वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं है। इसलिए आईआरटीटीसी की बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे में भी वंदे भारत चलाने पर चर्चा के बाद उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पांच रूटों गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर, गोरखपुर-प्रयागराज, लखनऊ-पटना-गोरखपुर, काठगोदाम-आनंद विहार व टनकपुर- देहरादून पर वंदे भारत को चलाने का निर्णय लिया है और इनके लिए प्रस्ताव भेज दिया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, तीन दिन से पुलिस थाने में चक्कर लगा रहा था व्यक्ति, मदद नहीं मिली तो थाने के पास ही जहर गटक कर कर ली आत्महत्या
बताया गया है कि देहरादून-काठगोदाम के बीच भी वंदे भारत की तर्ज पर 100 से 300 किलोमीटर के बीच के स्टेशनों के बीच चलने के लिए प्रस्तावित मैट्रो भारत ट्रेन चलाने की योजना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्णव ने भी ‘नवीन समाचार’ से इसका और राज्य में और नई वंदे भारत रेलगाड़ियों चलाने का इशारा किया था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।