नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 फरवरी 2024 (Laborer fell from a tree of a Policemans House)। हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के घर पर लगा विशाल पेड़ एक मजदूर की जान लील गया। हुआ यह कि मजदूर पेड़ की लॉपिंग यानी शाख तराशी करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, तभी वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पुलिस कर्मी का परिवार श्रमिक को अस्पताल लेकर गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है। (Laborer fell from a tree of a Policemans House)
शाख तराशी करने के लिये पुलिसकर्मी ने वन विभाग से अनुमति ली थी (Laborer fell from a tree of a Policemans House)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र में दमुआढुंगा निवासी एक पुलिसकर्मी के मकान के पास विशाल पेड़ है। इसकी शाख तराशी करने के लिये पुलिसकर्मी ने वन विभाग से अनुमति ली थी। बनभूलपुरा निवासी अमीर अहमद नाम का मजदूर पेड़ की शाख तराशी का कार्य रहा था।
मृतक अमीर अहमद के बड़े भाई अजीज अहमद ने बताया कि शनिवार को उसका भाई अमीर अहमद पांच बजे पेड़ से नीचे गिर गया था। पुलिसकर्मी के परिवार वाले पहले नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर हालत होने पर उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने रविवार को उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। (Laborer fell from a tree of a Policemans House)
काठगोदाम के थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने कहा कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंन बताया कि पुलिसकर्मी ने वन विभाग से लॉपिंग की अनुमति ली थी। (Laborer fell from a tree of a Policemans House)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।