उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में पदक किया पक्का, क्वार्टर फाइनल जीते
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2024 (Lakshya Sen wins Quarter Final-Medal secures)। जी हां, उत्तराखंड के लक्ष्य से अपने पहले ओलंपिक में पदक पक्का कर लिया है। शुक्रवार रात्रि खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहला गेम 21-19 के कांटे के मुकाबले में हारने के बाद 22 वर्षीय लक्ष्य सेन ने 35 वर्षीय चीनी ताइपे के अनुभवी चाउ ते चेन को 3-2 से हरा दिया। अंतिम दो सीधे मुकाबलों में उन्होंने 21-15, 21-12 के कमोबेश एकतरफा मुकाबलों में हरा दिया। इस तरह उन्होंने कमोबेश पदक पक्का कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि अपना पहला ओलिंपिक खेल रहे अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन की बैडमिंटन विरासत में मिला है। लक्ष्य के पिता डीके सेन ही उनके पहले कोच थे, जबकि उनके दादा सीएल सेन और भाई चिराग सेन भी राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। लक्ष्य ने पेरिस ओलिंपिक में विश्व के नंबर चार खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पूरे देश को पदक की उम्मीद (Lakshya Sen wins Quarter Final-Medal secures)
पेरिस ओलिंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश को पदक की उम्मीद है। छह साल की उम्र में ही लक्ष्य ने बैडमिंटन का रैकेट पकड़ लिया था। (Lakshya Sen wins Quarter Final-Medal secures)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Lakshya Sen wins Quarter Final-Medal secures, Lakshy, Lakshy Sen Olympics Quarter Final, Almora, Badminton, Sports, Almora, Lakshya Sen in Olympics, wins quarter finals,)