सब कुछ खाक करने के बाद बुझी नैनीताल के आसपास की आग, पर आज भी जिले के जंगलों में 43 जगहों पर आग
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अप्रैल 2024 (Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital)। नैनीताल जनपद मुख्यालय में कमोबेश जंगलों को पूरी तरह से खाक करने के बाद आग कमोबेश बुझ गयी है और इसके साथ हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का अभियान भी थम गया है, वहीं दूसरी ओर आज रविवार को भी नैनीताल जनपद में आग लगने की 43 घटनाएं सामने आयी हैं।
ताजा हालात (Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital)
ताजा हालात यह हैं कि जनपद मुख्यालय से लेकर भीमताल तक आसमान में लगातार बांबी बकेट के साथ दौड़ रहे भारतीय सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर का शोर फिलहाल थम गया है। भीमताल जेल में पूरे एक दिन ठप रही पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू हो गयी हैं। वहीं जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले हल्द्वानी मार्ग पर एरीज मोड़ के पास से लेकर बल्दियाखान होते हुए नैना गांव तक का सड़क के दोनों ओर का जंगल पूरी तरह से खाक हो गया है। यहां देर रात्रि तक भी पेड़ों के ठूंठों के साथ कई सूखे खड़े पेड़ों पर आग सुलगी रही। (Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital) यह भी पढ़ें :
http://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/trend-and-data-of-forest-fire-incidents-in-uk/
वहीं बेलुवाखान के पास का जंगल एक पखवाड़े पूर्व ही जल चुका है और यहां अब दुबारा चीड़ के पत्ते इकट्ठे होने लगे हैं। दोगांव के सामने भवाली रोड पर भी भूमियाधार से लेकर पाइंस और लड़ियाकांठा तक का जंगल एमआई-17 को आग बुझाने के लिये मजबूर करने के और खाक होने के बाद पूरी तरह से काला पड़ गया है। यही हाल खुर्पाताल व बजून क्षेत्र के जंगलों का भी है। जनपद के बेतालघाट क्षेत्र के जंगलों के भी यही हाल हैं। (Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital)
आज यहां जल रहे जंगल (Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital)
भारतीय वन सर्वेक्षण की वेबसाइट के अनुसार रविवार को नैनीताल जनपद में वनाग्नि की 43 घटनाओं की सूचना मिली है। इनमें नैनीताल जनपद की नैना रेंज में दाबका बीट, कोसी रेंज की सूका बीट, भवाली रेंज की कुलेटी व सरना बीट, के मनोरा रेंज में, दक्षिणी गौला रेंज की देवथल व पतलोट बीट, बढ़ौन रेंज, छखाता रेंज की सिमलिया बीट, बड़ौन रेंज की पूर्वी ओखलढूंगा रेंज के साथ
रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज की चोपड़ा, परेवा बीट, फतेहपुर रेंज् की उनियाली बीट, च्यूरागांजा बीट, नंधौर रेंज की बलौज पटरानी व बलौट ककोड़ बीट तथा रतराव आम बीट, हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत डांडा रेंज की अलीगढ़ बीट, जौलासाल रेंज की लबार बीट में जल रहे जंगलों की सूचना भी शामिल हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital)(Latest Forest Fire-43 incidents around Nainital)