‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

2 दिन पूर्व प्रियंका गांधी के साथ मंच से भाजपा को कोसने वाले 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ 13000 वोट लाने वाले कद्दावर अनुसूचित नेता भाजपा में शामिल

0
Dal-Badal

नवीन समाचार, रामनगर, 18 अप्रैल 2024 (Leader shared Priyanka Gandhi stage Joined BJP)। दो दिन पूर्व रामनगर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी के साथ मंच पर मौजूद एवं भाजपा सरकार को कोस रहे नैनीताल जनपद के रामनगर स्थित एशिया की सबसे बड़ी अनुसूचित बस्ती मालधनचौड़ निवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोरी लाल ने कोटद्वार में गृहमंत्री अमित शाह, पौड़ी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट की उपस्थिति में एक जनसभा के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

(Leader shared Priyanka Gandhi stage Joined BJP) Kishori Lalउल्लेखनीय है कि किशोरी लाल को कांग्रेस के अंदर अनुसूचित जाति का एक कद्दावर नेता माना जाता है। उन्होंने दो बार बसपा के टिकट से विधान सभा का चुनाव लड़कर 13000 से अधिक मत लाकर अनुसूचित समाज में अपनी पैठ को साबित किया था। पूर्व में किशोरी लाल दशकों तक कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी के करीबी रह चुके हैं। इधर कुछ समय से स्थानीय राजनीति में आए बदलाव के उपरांत उन्हें सल्ट के पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में उद्योग सलाहकार रह चुके रंजीत रावत का भी खासमखास माना जाता रहा है।

किशोरी लाल का कहना है कि कश्मीर में धारा 370 के निरस्तीकरण और राम मंदिर निर्माण के उपरांत पूरे देश की निष्ठा भाजपा से जुड़ चुकी है। ऐसी स्थिति में कोई भी जनप्रतिनिधि समाज की मुख्य धारा से अलग नहीं रह सकता। इसके अलावा कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछने पर किशोरी लाल ने कहा कि वहां उचित मान-सम्मान नहीं मिल रहा था। जब किशोरी से पूछा गया कि दो दिन पहले तो उन्हें कांग्रेस ने पीरूमदारा में प्रियंका गांधी के साथ मंच पर बिठाया था, जहां उन्हें भाषण देने का भी मौका मिला था, तो इसका जवाब वह टाल गए। (Leader shared Priyanka Gandhi stage Joined BJP)

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चौहान की भी हुई भाजपा में घर वापसी (Leader shared Priyanka Gandhi stage Joined BJP)

नैनीताल जनपद के लालकुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व विधायक का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पवन चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मंगलवार को उन्हें देहरादून में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदस्यता दिलाई। चौहान का लालकुआं पहुंचने पर भाजपाइयों ने स्वागत किया। (Leader shared Priyanka Gandhi stage Joined BJP)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Leader shared Priyanka Gandhi stage Joined BJP)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page