‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

2 माह बाद पकड़ा गया 2 बच्चों को शिकार बनाने वाला गुलदार, ऐसी हालत में होना ही था आदमखोर

0
Update on 22 Year old girl Missing from house

नवीन समाचार, मसूरी, 7 मार्च 2024 (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)। दो मासूम बच्चों को निवाला बना चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें पिछले कुछ महीने से प्रयास कर रही थी। गुलदार के पकड़े जाने पर आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मसूरी के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने वन विभाग की टीम को इनाम देने की घोषणा की है। गुलदार पांच से छह साल का वयस्क नर है। उसके एक ओर के ऊपर और नीचे के दोनों दांत टूटे हैं। माना जा रहा है इस कारण ही वह बच्चों को शिकार बना रहा था और नरभक्षी हो गया था।

Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months, Dehradun Mussoorie News man eater Leopard caught after Three Months 12 cages and 40 trap cameras Installedउल्लेखनीय है कि मसूरी वन प्रभाग के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में 26 दिसंबर 2023 को गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। उसके बाद से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। वन विभाग ने दो स्पेशल टीमों का गठन किया था। टीमें गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रही थी। रायपुर रेंज के गुलदार संभावित क्षेत्रों में वन विभाग ने 12 पिंजरे लगाए। 40 कैमरा ट्रैप और 4 लाइव कैमरे लगाए गए। जिनके माध्यम से गुलदार की आवाजाही पर निगरानी रही जा रही थी। लेकिन वह ट्रैस नहीं हो रहा था।

इस बीच गुलदार ने देहरादून वन प्रभाग के गल्जवाड़ी क्षेत्र में 12 साल के एक और बच्चे को निवाला बना दिया। दूसरी घटना के बाद मसूरी और देहरादून वन प्रभाग ने संयुक्त रूप से गुलदार को पकड़ने का सर्च ऑपरेशन चलाया। वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह सात बजे मसूरी रेंज के रिखोली बीट के कल्डियाणा भितरली ग्रामसभा के वन क्षेत्र में गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार पकड़े जाने के बाद वन विभाग के अलावा स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

गुलदार पकड़ने की सूचना से खुशी से झूमे ग्रामीण (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)

जिला पंचायत सदस्य चंद्रोटी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने बताया कि वन विभाग के गुलदार को पकड़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खुशी से झूमने लगे। गुलदार के हमलों के बाद ग्रामीण दहशत में थे। गुलदार के आतंक से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल गया था। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे थे। दो महीने से जिला पंचायत क्षेत्र सिंगली और गल्जवाड़ी में भय का माहौल बना था। ग्रामीणों ने वन विभाग की सराहना की है। (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)

गुलदार के बायीं ओर के ऊपर और नीचे के दोनों दांत टूटे (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)

पशु चिकित्साधिकारी मालसी जू एवं प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार और पशु चिकित्साधिकारी मालसी डॉ. प्रदीप मिश्रा ने गुलदार का प्राथमिक परीक्षण किया। गुलदार के बायीं ओर के ऊपर और नीचे के दोनों दांत टूटे हैं। माना जा रहा है कि बूढ़ा होने की वजह से वह बच्चों को शिकार बना रहा था और नरभक्षी हो गया था। (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page