2 माह बाद पकड़ा गया 2 बच्चों को शिकार बनाने वाला गुलदार, ऐसी हालत में होना ही था आदमखोर
नवीन समाचार, मसूरी, 7 मार्च 2024 (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)। दो मासूम बच्चों को निवाला बना चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें पिछले कुछ महीने से प्रयास कर रही थी। गुलदार के पकड़े जाने पर आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मसूरी के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने वन विभाग की टीम को इनाम देने की घोषणा की है। गुलदार पांच से छह साल का वयस्क नर है। उसके एक ओर के ऊपर और नीचे के दोनों दांत टूटे हैं। माना जा रहा है इस कारण ही वह बच्चों को शिकार बना रहा था और नरभक्षी हो गया था।
उल्लेखनीय है कि मसूरी वन प्रभाग के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में 26 दिसंबर 2023 को गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। उसके बाद से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। वन विभाग ने दो स्पेशल टीमों का गठन किया था। टीमें गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रही थी। रायपुर रेंज के गुलदार संभावित क्षेत्रों में वन विभाग ने 12 पिंजरे लगाए। 40 कैमरा ट्रैप और 4 लाइव कैमरे लगाए गए। जिनके माध्यम से गुलदार की आवाजाही पर निगरानी रही जा रही थी। लेकिन वह ट्रैस नहीं हो रहा था।
इस बीच गुलदार ने देहरादून वन प्रभाग के गल्जवाड़ी क्षेत्र में 12 साल के एक और बच्चे को निवाला बना दिया। दूसरी घटना के बाद मसूरी और देहरादून वन प्रभाग ने संयुक्त रूप से गुलदार को पकड़ने का सर्च ऑपरेशन चलाया। वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह सात बजे मसूरी रेंज के रिखोली बीट के कल्डियाणा भितरली ग्रामसभा के वन क्षेत्र में गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार पकड़े जाने के बाद वन विभाग के अलावा स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
गुलदार पकड़ने की सूचना से खुशी से झूमे ग्रामीण (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)
जिला पंचायत सदस्य चंद्रोटी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने बताया कि वन विभाग के गुलदार को पकड़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खुशी से झूमने लगे। गुलदार के हमलों के बाद ग्रामीण दहशत में थे। गुलदार के आतंक से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल गया था। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे थे। दो महीने से जिला पंचायत क्षेत्र सिंगली और गल्जवाड़ी में भय का माहौल बना था। ग्रामीणों ने वन विभाग की सराहना की है। (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)
गुलदार के बायीं ओर के ऊपर और नीचे के दोनों दांत टूटे (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)
पशु चिकित्साधिकारी मालसी जू एवं प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार और पशु चिकित्साधिकारी मालसी डॉ. प्रदीप मिश्रा ने गुलदार का प्राथमिक परीक्षण किया। गुलदार के बायीं ओर के ऊपर और नीचे के दोनों दांत टूटे हैं। माना जा रहा है कि बूढ़ा होने की वजह से वह बच्चों को शिकार बना रहा था और नरभक्षी हो गया था। (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Leopard hunted 2 Children caught after 2 Months)