‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 9, 2025

महायोगी पायलट बाबा के गेठिया आश्रम की संपत्ति पर कब्जे का आरोप, एसएसपी को पत्र

Pilot Baba

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जनवरी 2025 (Mahayogi Pilot Baba Gethiya Ashram Letter to SSP) महायोगी पायलट बाबा के नैनीताल जनपद के गेठिया में स्थित आश्रम की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पायलट बाबा के शिष्य स्वामी मंगल गिरि ने नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में 8 लोगों पर आश्रम व महायोग फाउंडेशन की संपत्ति को हड़पने के षड्यंत्र का गंभीर आरोप लगाया है।

इन पर लगाए आरोप 

Mahayogi Pilot Baba Gethiya Ashram Letter to SSP, Nainital News, Mahayogi Pilot Baba, Pilot Baba's Gethiya Ashram, Allegation, Allegations of occupation of Property of Mahayogi Pilot Baba's Gethiya Ashram, letter to SSP, Property of Mahayogi Pilot Baba's Gethiya Ashram, Mahayogi, Gethiya,
पायलट बाबा और उनका गेठिया स्थित आश्रम।

शिकायत में कहा गया है कि महायोगी पायलट बाबा (कपिल अद्वैत) की गत 20 अगस्त 2024 को हुई महासमाधि के बाद से 8 लोग-मनोज कुमार पुत्र हवा सिंह निवासी बैलपड़ाव, पत्तापानी नैनीताल, अमर अनिल सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी ग्राम रेडिया थाना चेनारी जिला रोहतास बिहार, चंद्रकला पांडे पुत्री मोहन दास पांडे निवासी 67 एच ब्लॉक लक्ष्मी विहार विकासपुरी दिल्ली, चेतना पुत्री देवेंद्र कुमार निवासी ए-65 पंचवटी सोसाइटी विकासपुरी दिल्ली,

मुकेश कुमार सिंह पुत्र अज्ञात निवासी फ्लैट नंबर 1102 हाईलैंड अपार्टमेंट सेक्टर-12 द्वारका दिल्ली, जेबी सिंह सहरावत पुत्र अज्ञात निवासी 67 लक्ष्मी विहार विकासपुरी दिल्ली, अजय कुमार सिंह पुत्र ददन सिंह निवासी 6/61 सी तीसरा तल्ला मोती नगर दिल्ली, जय प्रकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी 875/1 मेन बाजार दिनारा शिवपुरी मध्य प्रदेश गेठिया आश्रम की चल-अचल संपत्ति को छल-कपट और कूट रचित दस्तावेजों के सहारे कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी आरोप लगाया है कि इन्होंने आश्रम में स्थित ‘महायोगी पायलट बाबा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड रिसर्च’ की स्थापना के लिए फाउंडेशन के दस्तावेजों को कूटरचना कर इसमें स्वामी मंगल गिरि के नाम की जगह मनोज कुमार लिख दिया है, साथ ही अलग-अलग दस्तावेजों में हेरफेर कर बैंकों में खाते भी खोले हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि इन सभी ने षड्यंत्र के तहत पायलट बाबा की फर्जी वसीयत तैयार कर फाउंडेशन व आश्रम की अन्य संपत्तियों को हड़पने का प्रयास किया है। यहां तक कि अमर अनिल सिंह ने खुद को महायोग फाउंडेशन का फर्जी तरीके से स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर दिया है।

यह भी आरोप लगाया है कि इन लोगों ने महायोगी पायलट बाबा की बीमारी के दौरान लापरवाही बरतकर उन्हें मार दिया है। यह भी बताया है कि स्वामी मंगल गिरि ने पूर्व में भी तल्लीताल थाने में इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। लिहाजा उन्होंने इस संबंध में थाना तल्लीताल में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।

बिहार के सासाराम में पायलट बाबा की हत्या के आरोप में अभियोग हुआ दर्ज (Mahayogi Pilot Baba Gethiya Ashram Letter to SSP)

नैनीताल। बताया गया है कि पायलट बाबा के पौत्र अभिषेक कुमार की शिकायत पर 11 नवंबर 2014 को लोगों के विरुद्ध हत्या के आरोप में इन्हीं आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है और बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि आरोपित बाबा को इलाज के बहाने सासाराम से दिल्ली ले गये, जहां उनके साथ षडयंत्र किया गया। उनके भोजन में जहर देने और नया ट्रस्ट बनाकर धाम को बेचने की योजना बना रहे हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Mahayogi Pilot Baba Gethiya Ashram Letter to SSP, Nainital News, Mahayogi Pilot Baba, Pilot Baba’s Gethiya Ashram, Allegation, Allegations of occupation of Property of Mahayogi Pilot Baba’s Gethiya Ashram, letter to SSP, Property of Mahayogi Pilot Baba’s Gethiya Ashram, Mahayogi, Gethiya, Property Dispute, Gethia Ashram, Pilot Baba, Fraud Allegations, Police Investigation, Bihar, Crime News, Nainital, Foundation Dispute,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page